Haldwani – पुलिस का नशे पर कड़ा वार,नसों में ज़हर घोलने वाले गिरफ्तार..
SOG और हल्द्वानी पुलिस ने आल्टो वाहन से नशीले इंजेक्शनों की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार है।
190 नशीले इंजेक्शनों और दवाओं की बरामदगी
रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया
नैनीताल – एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग फ्री देवभूमि – 2025” के लक्ष्य को साकार करने के लिए सभी पुलिस प्रभारियों को अवैध नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। उनके मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है।
आल्टो कार से नशीले इंजेक्शनों की तस्करी
आज हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की टीम ने चैकिंग के दौरान उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय तिराहे के पास एक आल्टो कार (नं. UK04TA-2975) को रोका। इस कार में सवार चार व्यक्तियों, अशफाक अली (42), रिजवान मियां (30), राशिद अली (19), और फिरोज अली (19) से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और गोलियां बरामद की गईं। कुल 190 नशीले पदार्थों की बरामदगी की गई, जिसमें 90 Alprazolam Tablets, 45 Buprenorphine Injection और 55 Avil Injection शामिल हैं। इन आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बनभूलपुरा, बहेड़ी और किच्छा से इन नशीले पदार्थों को खरीदकर अपने इस्तेमाल और अधिक मुनाफे के लिए लाए थे।
रामनगर पुलिस का ऑपरेशन:
रामनगर पुलिस ने भी एक सफलता हासिल की, जब उन्होंने 27 वर्षीय सुखदेव सिंह को 61 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की।
गिरफ्तार आरोपी:
अशफाक अली (42) – नई बस्ती गोपाल मंदिर, बनभूलपुरा
रिजवान मियां (30) – इंदिरा नगर, काबुल का बगीचा, बनभूलपुरा
राशिद अली (19) – वार्ड नंबर 28, बिलाल मुस्तफा मस्जिद, बनभूलपुरा
फिरोज अली (19) – वार्ड नंबर 31, नूरी मस्जिद, इंदिरानगर, बनभूलपुरा
बरामदगी:
90 Alprazolam Tablets
45 Buprenorphine Injection
55 Avil Injection
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]