हल्द्वानी : पुलिस ने लोगों से की अपील, अलर्ट .. आदमख़ोर से ख़तरा, ना करें ये गलती ..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : नैनीताल जनपद के हल्द्वानी ,काठगोदाम इलाकों में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने क्षेत्रवासियों को अलर्ट करते हुए कहा है कि कुमाऊँ कॉलोनी काठगोदाम फतेहपुर वन में आदमखोर बाघ द्वारा एक महिला को अपना शिकार बनाया गया है।
सुरक्षा के दृष्टिगत काठगोदाम क्षेत्र के सोनकोट, भदयूनी, जमरानी, कुमाऊं कॉलोनी, दुमवादूंगा, तथा खास तौर पर काठगोदाम किनारे लगे वन क्षेत्र में रहे लोगों से अपील की जाती है कि कृपया कोई भी व्यक्ति मॉर्निंग वॉक, इवनिंग वाक तथा घास व लकड़ी आदि काटने के लिए जंगल की ओर अकेले न जाए।


नैनीताल पुलिस के काठगोदाम थाने की टीम द्वारा भी बार–बार इस संबंध में अनाउंस करके सभी को आगाह किया गया है।
कृपया सभी सतर्क रहें तथा अनावश्यक अपने जीवन को संकट में न डालें।

आपको बताते चलें बीते दिनों आदमख़ोर बाघ दो महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है अब तक गुलदार और बाघ के आतंक से 6 जानें जा चुकी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page