हल्द्वानी : अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस का एक्शन, देखें video

ख़बर शेयर करें

केंद्र की अग्नीपथ योजना का अब हल्द्वानी में भी विरोध शुरू हो गया है। हल्द्वानी में आज सैकड़ों की संख्या में युवा इस योजना का विरोध करने सड़क पर उतर गए। युवाओं ने तिकुनिया चौराहे पर नेशनल हाईवे में जाम लगाकर केंद्रीय मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों की पुलिस और प्रशासन से भी तीखी नोकझोंक और झड़प हुई छात्रों के सड़क पर प्रदर्शन करने से नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया, प्रदर्शन कर रहे युवाओं का हुजूम केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के आवास की ओर कूच जा रहा था, इससे पहले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोक दिया।

प्रदर्शन कर जाम लगा रहे युवाओं को पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा जिसमें दर्जनों छात्र चोटिल हो गए, इस दौरान पुलिस ने दर्जनों युवाओं को हिरासत में ले लिया, युवाओं के प्रदर्शन के कारण शहर में अराजकता का माहौल बना रहा, युवाओं ने मांग की है की इस योजना को बंद कर पुरानी व्यवस्था से ही भर्ती की जाए, अग्निपथ योजना के तहत अब युवाओं को सेना में नौकरी के लिए केवल 4 साल का समय मिलेगा ।

ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा सेना में लागू किए गए इस स्कीम का सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page