हल्द्वानी : नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आज एसएसपी पंकज भट्ट ने लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार हुए तस्करों का खुलासा किया। स्मैक तस्कर को पकड़ने में बनभूलपुरा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया। देर रात एक ऑल्टो uk0tb 2098 में अवेध समेक बरामद की। इस दौरान पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शाकिर हुसैन पुत्र नजाकत हुसैन बनभूलपुरा और साहिब पुत्र शाकिर हुसैन बनभूलपुरा को कुल 103.14 ग्राम स्मैक बरामद किया। पुलिस रिकॉर्ड में पता चला कि इससे पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस तस्करों को कोर्ट में पेश कर रही है। स्मैक की कीमत 20 लाख बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा नशा दूर करने व जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना / चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग कर उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध कढ़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक यातायात / अपराध नैनीताल डॉ० जगदीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में व एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा विगत रात्रि सोमवार को चैकिंग के दौरान एक ऑल्टो वाहन में अवैध स्मैक को पिता एवं पुत्र के द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी करते हुये इन्द्रानगर चैक पोस्ट से 30 मीटर आगे थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल में गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दें कि अभियुक्त द्वारा स्मैक को बाहर से लाकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर घरेलू उत्पादों के साथ चोरी छिपे लोगों को बेच रहा था। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में पूर्व में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर पता चला कि शाकिर उर्फ बबलू नशे के केस में कई बार जेल भी जा चुका है। वही अभियुक्त अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्ग अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पिता शाकिर हुसैन उर्फ बबलू उम्र 46 पुत्र नज़ाकत हुसैन के कब्ज़े से 62.80 ग्राम स्मैक एवं पुत्र साहिब उम्र 21 वर्ष पुत्र शाकिर हुसैन निवासीगण लाइन नम्बर 18 वार्ड नं० 20 आज़ाद नगर हल्द्वानी के कब्ज़े से 40.34 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, उपनिरीक्षक पंकज जोशी, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा, कांस्टेबल एसओजी अशोक रावत, कांस्टेबल एसओजी दिनेश नगरकोटी शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]