हल्द्वानी : शहीद भगत सिंह के जन्मदिन पर कई संगठनों ने की सभाए.. किया शहीद भगत सिंह को याद..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : शहीद भगत सिंह के 28 सितंबर जन्मदिन पर क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, परिवर्तनकामी  छात्र संगठन,प्रगतिशील महिला एकता केंद्र ने पनचक्की चौराहा से लेकर के कुमाऊं कॉलोनी होते दम्मुवाढुगी चौराहे पर सभा की। सभा मे विपिन ने कहा आज छात्रों की शिक्षा को भी अमीरों को बेचा जा रहा।

मेहनतकशो के बच्चे शिक्षा वंचीत हो जायेंगे। क्रांलोस के पी.पी.आर्या ने कहा कि आज के नेता व्यक्तिगत हितों के लिए काम कर रहे ,लेकिन शहीद भगत सिंह एक ऐसे क्रांतिकारी विचारो से जुड़े थे अपनी जान समाज के हित निछावर कर दिया।आज ऐसे नौजवान को याद कर नया समाज का निर्माण करना होगा। सभा के अंत मे शहीद भगतसिंह का पसंदीदा गाना मेरा रंग दे बसंती चोला गा कर सभा समापन किया। सभा व पदयात्रा मे ,मुकेश भंडारी, नसिम, मोहन मटियाली,गगनदीप,शेखर, भगवती, रजनी जोशी, तुलसी,नीता, आनंद पान्डे, पुनम, अनुराग, उमेश, विपिन अघोरीया आदि कई लोग उपस्थित थे ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page