हल्द्वानी : अब गौला ने दिखाया रौद्र रूप, पुल का एक हिस्सा टूट कर नदी में समाया..देखिये ताज़ा हालात..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : जिला नैनीताल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते गोला नदी अपने रौद्र रूप में है जिसके चलते हल्द्वानी का गोला पुल का एक हिस्सा टूट के गोला में समा गया है पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते आवागमन पूर्ण रूप से रोक दिया गया है, टनकपुर, सितारगंज, चंपावत, नानकमत्ता समेत पीलीभीत को जोड़ने वाला यह पुल का रास्ता फिलहाल थम गया है। भारी बारिश के चलते गौला फुल के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।


ऐसे में जान-माल का नुकसान ना हो उस को देखते हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा यातायात को पूरी तरीके से रोक दिया गया है। वहां पर बैरिकेडिंग भी लगा दी गई है, साथ ही फोर्स की तैनाती भी पुलिस द्वारा की गई है। 48 घंटों में जनपद के अंदर भारी बरसात के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है,

गोला पुल डैमेज होने के चलते अब बाया काठगोदाम जाए जी हा हल्द्वानी को गोलापर से जोड़ने वाला गोला पुल डैमेज हो गया है।  लिंक पुल छतिग्रस्त हो जाने से गोलापार और हल्द्वानी के बीच से आवाजाही बंद हो गई है। लोगो को काठगोदाम से होते हुए फिलहाल जाना होंगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page