अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और पुलिस विभाग के सहयोग से ललित आर्य महिला इंटर कालेज में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित किया,जनजागरूकता कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 18.december 2020 GKM NEWS अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से ललित आर्य महिला इंटर कालेज में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे कोविड 19 के दौर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पार्षद,सामाजिक कार्यकर्ताआंे,अधिकारियों के साथ ही मेघावी बें को सम्मानित किया गया साथ ही मुख्य मंत्री हुनर योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओ को आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब व आईजी अजय रौतेला द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये।


कार्यक्रम का शुभाररभ मुख्य अतिथि आई कुमाऊ रंेज अजय रौतेला, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अल्पंसख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने सभी अतिथियो का स्वागत किया व कहा कि अल्पसंख्यक गरीब महिलायें जो स्वरोजगार अपनाना चाहते हैं वे छोटे-छोटे उद्योग लगायें तथा स्वयं सहायता समूह बनाकर अपनी आय उपार्जन कर सकते है। इसके लिए सरकार उन्हें पूर्ण सहयोग करेगी।

उन्होने कहा कि अल्पसंख्यकों हेतु बनभूलपुरा क्षेत्र मे अमृत योजना के अन्तर्गत 19 करोड की पेयजल योजना निमार्णाधीन है जिसका 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। योजना के अन्तर्गत प्रत्येेक परिवार को केवल 110 रूपये मे पेयजल संयोजन दिया जायेगा। उन्होने कहा कि अल्पसंख्यक परिवार के मेघावी छात्राओं को शिक्षा हेतु हाईस्कूल मे 60 प्रतिशत लाने पर 10 हजार, 70 प्रतिशत से अधिक लाने पर 15 हजार व 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर 20 हजार रूपये इसी तरह इंटरमीडिएट में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओ को 15 हजार, 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर 20 हजार व 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर 25 हजार रूपये का विशेष अनुदान दिया जाता है। मुख्यमंत्री हुनर योजना के अन्तर्गत 18 से 45 वर्ष के प्रशिक्षाथिंयो को सूचना प्रोद्यौगिकी व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण दिया जाता हैै।

प्रशिक्षाथिंयो को छात्रवृत्ति भी दी जाती हैै। अल्पसंख्यकों के मेघावी बच्चो को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। अल्पसंख्यक क्षेत्रों मे उनकी मांग के अनुरूप अवस्थापना सुविधायें उपलब्ध कराने व आर्थिक शैक्षिक विकास हेतु 4 करोड की धनराशि से अल्पसंख्यक विकास निधि की स्थापना की गई है।

नवाब ने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्किल कौशल विकास, नवाचारी कार्यक्रम,आवासीय विद्यालय, स्मार्ट क्लास सुविधा, हुनर हब, मार्केट शैड, आईटीआई, पालिटैक्निक, डिग्री कालेज, हास्टिल आदि कार्य चिन्हित हैं। उन्होने कहा कि शीघ्र ही अल्पसंख्यक क्षेत्र में तकनीकी संस्थान एवं चिकित्सालय खोला जायेगा। उन्होने कहा कि अल्पसंख्यक क्षेत्र में मेडिकल कैम्प लगाकर मुफ्त ईलाज किया जायेगा। इस हेतु उन्होने क्षेत्र के पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अल्पसंख्यक योजनाओं का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभ दिलाने में सहयोग करें।


बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये आईजी अजय रौतेला ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य अल्पसंख्यको को उनके अधिकारो एंव योजनाओ की जानकारी देना है ताकि वे अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके। उन्होने कहा कि युवा समाज नशे की ओर जा रहा है, समाज को नशा मुक्ति करने हेतु सभी से सहयोग की अपील की साथ ही कहा कि नशे का व्यापार करने वालो की सूचना पुलिस को दें ताकि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके, युवाओ को नशे से बचाया जा सके।

कार्यक्रम में शुएब सिद्विकी व समाज सेवी सतिन्दर सिह शम्मी द्वारा सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम मे समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारियां दी गई।


कार्यक्रम में कोविड 19 दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पार्षद शाकिर हुसैन, रईस अहमद, तौफीक अहमद, लईक कुरैशी,गुफरान, जीशांन, फईम जेबा सलमानी, रोहित कुमार, फारूख अंसारी, महबूब आलम, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी विवेक राय,एसीएमओ डा0 रश्मि पंत, डा0 अरूण जोशी,अध्यक्ष जनसेवा एकता कमेटी अलीम खां, थाल सेवा राजीव बग्गा, अंजुमन इस्लामियमं कमेटी इनायत हुसैन, आबिद हुसैन, शाहिद आदिल सिद्विकी को सम्मानित किया गया साथ ही दसवी व बारहवी के मेघावी छात्राओं कु0 हरप्रीत कौर,

उमरा, फरहा, माबिया, शबाना, समरीन, बुसरा वारसी,हिना परवीन, सबा अंसारी, आइला, साइना नूरी, बुसरा सिद्विकी, आयशा परवीन, साइस्तिा रानी, आलिया, मुस्कान,अक्सा जाकिर, साफिया, इमला, आलिया, तंजिला, फरीन, अरशी, अमरीन, अमन अंसारी, शायरा फातिमा, मीनाक्षी मैसी, भूमिका नेगी को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ संेट थेरेसा के ईशान को 99.4 प्रतिशत लाने पर सम्मानित किया गया

। मुख्यमंत्री हुनर योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त जन्नत, जैना, फरहा बी,अर्सी, नेहा,मौ0 फैजल को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page