7 महीने से बंद पड़े शनि बाज़ार को खोलने के लिए पार्षदों ने व्यापारियों के साथ मिलकर शुरू किया धरना प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 27.10.2020 GKM NEWS शनि बाजार खोलने को लेकर पार्षदों ने व्यापारियों के साथ धरना किया शुरू..कोरोना संकट के चलते पिछले 7 महीनों से हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगने वाले शनि बाजार नहीं लगने के चलते छोटे- मझोले शनि बाजार से जुड़े व्यापारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.

ऐसे में हल्द्वानी के कई पार्षद शनि बाजार व्यापारियों के समर्थन में आते हुए व्यापारियों के साथसनी शनि बाजार में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. व्यापारियों का कहना है कि सभी बड़े बड़े व्यापार खुल चुके हैं बाजारों में और मॉलों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है उसके बावजूद भी सरकार और जिला प्रशासन छोटे और मझोले व्यापारियों की रोजी-रोटी का जरिया शनि बाजार को नहीं खोल रही है ऐसे में उनके आगे आर्थिक तंगी आ गई है और उनके परिवार भुखमरी के कगार पर है.

वहीं स्थानीय पार्षदों ने व्यापारियों का समर्थन कर रहे हैं पार्षदों का कहा है कि सरकार दोहरी नीति अपना रही है मॉल और बड़े-बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित सहित पूरा बाजार खुला हुआ है लेकिन सरकार छोटे और मझोले हाट बाजार कारोबारियों के लिए गंभीर नहीं है जिसके चलते अब व्यापारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.

यही नहीं इस समय त्योहारी सीजन चल रहा है दीपावली नजदीक है इसमें व्यापारियों को कुछ कारोबार हो सकता था लेकिन दुकान नहीं खुलने के चलते ना ही उनका कारोबार चल पायगा और ना ही उनकी दीपावली मन पाएगी..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page