Haldwani : नेशनल गेम्स फुटबॉल के फाइनल में पहुंचा उत्तराखंड,दिल्ली को हराया_देखिये गोल.. Video

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड की फुटबॉल ट्रिम ने 38वें नैशनल गेम्स के पुरुष वर्ग में पावर पैक दिल्ली को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शुक्रवार शाम होने वाले फाइनल मुकाबले में ऊत्तराखण्ड की टीम अब केरल से भिड़ेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ देर मैच का आनंद लिया।


हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम में आज पहला सेमी फाइनल केरल और असम के बीच हुआ। इसमें, केरल ने असम को टाईब्रेकर में 4-3 से हराया। शाम 6 बजे मेजबान ऊत्तराखण्ड और दिल्ली की टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। गेम के 20वें मिनट में दिल्ली ने एक क्रॉस पर आसान सा गोल मार बढत बनाई।


72वें मिनट में ऊत्तराखण्ड को मिली फ्री किक में स्लिप हैडर से गोल मार गेम को बराबर किया। अन्त तक बराबर होने के बाद हुए टाईब्रेकर में ऊत्तराखण्ड ने सारी पेनल्टी कन्वर्ट कर 5-3 से जीत दर्ज की। ऊत्तराखण्ड और केरल के बीच फाइनल मुकाबला 7 फरवरी को शाम 6 बजे से गौलापार स्टेडियम में होगा। स्टेडियम से 6627 लोगों ने मैच देखा।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page