Haldwani – बाज़ार : भीषण आग की चपेट में आयी 5 दुकानें जलकर राख_बड़ा नुकसान..Video

ख़बर शेयर करें

जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में आग से बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। रविवार शाम को हल्द्वानी के नया बाजार स्थित बाटा शोरूम के सामने भीषण आग लग गई, जिसने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

आग की चपेट में आने से दो दुकाने जलकर जलकर खाक हो गई हैं जबकि आग ने तीन और दुकानों को भी अपनी चपेट में लिया है। बढ़ते आग ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की तीन से चार गाड़ियां पहुंची हैं लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है।
शहर के नया बाजार क्षेत्र स्थित अमेरिकन टूरिस्टर नामक दुकान से रात करीब 8 बजे आग की लपटें उठी जिसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।

आग भड़की तो उसने बाबा शूज की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आकाश छूती आग की लपटें देख लोग दहशत में आ गए। लोगों ने हादसे की सूचना दमकल को दी जिसके बाद दमकल वाहन मौके परर पहुंच गया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग ने एक के बाद एक और तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। बाजार में आग के कारण भारी अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ी। खबर लिखे जाने तक आग की लपटें उठ रही थीं। और उन्हें शांत करने का प्रयास फायर बिग्रेड की ओर से किया जा रहा है।

अपडेट — भयंकर आग ने 5 दुकानों को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, भीषण आग पर काबू पाने में काफी समय लगा। अग्निशमन अधिकारी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर चार अग्निशमन गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंचीं और अब स्थिति नियंत्रण में है। आग के कारण तीन अन्य दुकानों को भी आंशिक नुकसान हुआ है। फिलहाल, आग के कारणों की जांच की जा रही है।

भीषण आग का हल्द्वानी के नया बाजार में तांडव, 5 दुकानें जलकर खाक

हल्द्वानी: रविवार शाम को हल्द्वानी शहर के अतिव्यस्त नया बाजार में भीषण आग ने कोहराम मचा दिया। ताज चौराहा के पास स्थित सुबोध गुप्ता की लेदर अटैची की दुकान में अचानक आग लग गई, जो जल्द ही आसपास की पांच दुकानों तक फैल गई। आग की लपटें और धुआं देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। लेकिन आग की भीषण लपटों ने दानिश की बाबा शूज, रॉयल टच रेडीमेड गारमेंट्स, गांधी आश्रम, और सरदार क्लॉथ हाउस समेत पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

दमकल विभाग ने पांच गाड़ियों के साथ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक इन दुकानों का सामान राख हो चुका था। आग पर काबू पाने के प्रयास में दो बार भगदड़ भी मच गई। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस अग्निकांड में करीब 60 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, हालांकि इसकी जांच अभी जारी है। इस हादसे में तीन अन्य दुकानों को भी आंशिक नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page