हल्द्वानी मार्ग हादसा : ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर भिड़ी बाइकों में लगी आग में दो ज़िंदा जले,4 घायल_Video

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के कालाढूंगी थानाक्षेत्र अंतगर्त देर शाम को कालाढूंगी-हल्द्धानी मोटर मार्ग में भीषण सड़क हादसा हाे गया।टैक्ट्रर-ट्राली से टकराने के बाद तीन बाइकों में भीषण टक्कर के बाद दोनों बाइकों में आग लग गयी।

आग इतनी भीषण थी की दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी।घटना में पति-पत्नी सहित चार लोग झुलस गये। इस दौरान सडक में दोनों ओर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने गंभीर पति-पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच रेफर कर दिया।

बुधवार को देर शाम आठ बजे के पास कालाढूंगी-हल्द्धानी मोटर मार्ग में वन निगम के पास हल्द्धानी की ओर से आ रही रेसर बाइक सामने जा रही टैक्ट्रर-ट्राली से टकराने के बाद आग लगते हुए हल्द्धानी को जा रहे बाइक सवार से जा टकराई वही चकलुवा से आ रही बाइक सवार भी चपेट में आ गये।

जिसके बाद बाइकें आग के गोलों में तब्दील हो गयी। आग लगने सडक में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।जिंदा जल रहे लोगों को बचाने के लिए राहगीरों ने प्रयास किये।जब तक कोई कुछ कर पाता दो लोग आग में जिंदा जल गये।

घटना में हल्द्धानी से आ रहे बाइक सवार जिंदा जल गये।जिनकी बाइक सहित मोबाईल सभी जल गये। जिस कारण उनकी शिख्नात नहीं हो पायी।वहीं मुरादाबाद में भर्ती अपनी मां की खबर कर आ रहे नूर अहमद अपनी पत्नी सयोदा निवासी गौजाजाली हल्द्धानी अपनी बाइक से लौट रहे थे।

वो बाइक टकराने से आग चपेट में आने से गंभीर घायल हो गये। वही नीरपानी चकलुवा निवासी जगदीश सैनी व राजू बोरा भी रेसर बाइक के पीछे से आ रहे थे तो चपेट में आ गये।जिसमें उन्हें मामूली चोटे आयी। इस दौरान सडक के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।

मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page