हल्द्वानी – साइबर सेल ने खोए हुए 302 मोबाइलों को वापस ढूंढ निकाला है। एसएसपी पंकज भट्ट ने मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल लौटा दिए। इससे उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
पुलिस के अनुसार इन मोबाइलों की लोकेशन उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल हैदराबाद,हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में मिली थी। इन मोबाइलों की कुल कीमत 7044000 लाख रुपये थी। अभी तक पुलिस ने जिन मोबाइलों को बरामद किया है, उनमें सैमसंग के 40, रियलमी के 44, रेडमी के 40, ओप्पो के 57, वीवो के 63 नोकिया के 03 मोबाइल समेत अन्य अन्य कंपनी के मोबाइल भी शामिल हैं। एसएसपी ने मोबाइल सेल को पांच हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की।
नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता मोबाईल रिकवरी सेल ने लाखों के कीमत फोन किए बरामद नैनीताल की जनता के चेहरों पर लायी एक बार फिर से मुस्कान
• वर्ष 2022 मोबईल सेल नैनीताल द्वारा 2.5 करोड़ रूपये के कुल कुल 1500 मोबाईल फोन बरामद किये गये।
• वर्ष 2023- मोबईल सेल नैनीताल द्वारा माह जनवरी से अप्रैल तक लगभग 43 लाख 31हजार के कुल 328 फोन बरामद किये गये।
🔹 माह मई से अगस्त तक 70 लाख 44 हजार के कुल302 फोन बरामद किये गये।
🔹2023 जनवरी से अगस्त तक* 01 करोड़ 13 लाख 73 हजार के कुल 630 मोबाईल फोन बरामद किये गये।
पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा आम जनता के खोये हुये मोबाइल फोन को रिकवर करने हेतु एवं त्वरित कार्यवाही करने जनपद स्तर पर गठित मोबाइल एप्प सेल को मोबाईल फोनों को रिकवर करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी, मोबाइल एप्प (साईबर सैल) के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी किशन सिंह कुंवर, आरक्षी बलवन्त सिंह बिष्ट म०कानि श्रीमती पूजा चौधरी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह मई 2023 से अब तक की आई०एम०ई०आई० नम्बरों को प्रभारी एस०ओ०जी० राजवीर नेगी के माध्यम से सर्विलास में लगाये जाने के उपरान्त जो आई०एम०ई०आई० का प्रचलन में होना पाया गया।
उक्त मोबाइलों को आई०एम०ई०आई० के आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हैदराबाद, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये विभिन्न कम्पनियों 302 / के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 7044000/- है।
रिकवर मोबाईलों का विवरण
1- सैमसंग – 40- 8,00000/-
2- वीवो – 63 – 14,20,000/-
3- रेडमी / एमआई -40-78000/-
4- ओप्पो -57- 12,70,000/-,
5- वन प्लस- 08 – 3,50,000/-
6- रियलमी – 44- 8,50,000/-
7-नोकिया – 03- 3,20,000/-
8- टेक्नो 03- 4,20,000/-
9- पोको -07 – 1,35,000/-
10- इन्फिनिक्स 03- 46,000/-
11- मोटोरोला -01- 15,000/-
12- आईटेल-01- 12,000/
13- टैबलियनो-01- 36000/-
14- अन्य- 31- 5,90,00/-
कुल योग बरामद फोन 302 कीमत 70 लाख 44, हजार
पुलिस टीम
1- निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी, मोबाइल एप्प (साईबर सैल)
2- मुख्य आरक्षी किशन सिंह कुंवर,
3- आरक्षी बलवन्त सिंह बिष्ट
4- म०कानि पूजा चौधरी
पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय मोबाईल सेल पुलिस टीम को 5000/- हजार रू० नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गयी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]