हल्द्वानी – मौत से पहले लाइव_गंभीर आरोप लगाए,परिवार के सामने शख्स ने खुद को गोली मारी..

हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत गौलापार स्थित एक होटल में उस समय सनसनी फैल गई, जब नैनीताल घूमने आए एक व्यक्ति ने पत्नी और बच्चे के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान काशीपुर निवासी सुखवंत सिंह (निवासी पैगा, काशीपुर) के रूप में हुई है।
घटना शनिवार देर रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है। सुखवंत सिंह अपनी पत्नी और 12 वर्षीय बेटे के साथ गौलापार स्थित देवभूमि होटल में ठहरा हुआ था। पुलिस के अनुसार, उसने होटल के कमरे में खुद को दाहिनी ओर से सिर में गोली मारी, जो बाईं ओर से निकल गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, सुखवंत सिंह पहले अपनी पत्नी और बच्चे के सामने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश कर रहा था। पत्नी और बच्चे ने उसे रोकने का प्रयास किया, इस दौरान हथियार को लेकर छीना-झपटी हुई, जिसमें दोनों को हल्की खरोंचें आईं। काफी समझाने के बावजूद जब वह नहीं माना, तो पत्नी और बच्चा मदद के लिए होटल रिसेप्शन की ओर चले गए। इसी बीच कमरे में अकेले रह गए सुखवंत सिंह ने खुद को गोली मार ली।
फेसबुक लाइव में लगाए गंभीर आरोप
आत्महत्या से पहले सुखवंत सिंह ने फेसबुक लाइव आकर ऊधम सिंह नगर पुलिस और एसएसपी पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में उसने दावा किया कि पुलिस उस पर झूठे मामलों में दबाव बना रही थी, पैसों के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और एक प्रॉपर्टी डीलर से जुड़े विवाद में उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी। उसने चार करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े में फंसाने और जबरन समझौते का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया।
पुलिस और परिजनों के अलग-अलग दावे
पुलिस के अनुसार, सुखवंत सिंह पर काशीपुर में धोखाधड़ी के करीब पांच मुकदमे दर्ज थे। वहीं, परिजनों का आरोप है कि एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा चार करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया था, लेकिन निष्पक्ष कार्रवाई करने के बजाय पुलिस सुखवंत सिंह पर ही दबाव बना रही थी, जिससे वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था।
गोली की आवाज सुनते ही होटल में हड़कंप मच गया। सूचना पर काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कमरे से हथियार बरामद कर लिया गया है। पुलिस फोरेंसिक जांच के साथ-साथ मामले की पृष्ठभूमि, फेसबुक लाइव वीडियो और लगाए गए आरोपों की भी गहन जांच कर रही है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




नैनीताल – गुलदार ने महिला को मौत के घाट उतारा _तीसरी मौत,लोगों में आक्रोश
हल्द्वानी – मौत से पहले लाइव_गंभीर आरोप लगाए,परिवार के सामने शख्स ने खुद को गोली मारी..
भड़काऊ पोस्ट से बचें_अफवाह फैलाने पर होगी सख्त कार्यवाही..
उत्तराखंड : पार्किंग फीस विवाद में मैनेजर की मौत, आरोपी फरार..
हल्द्वानीः गैस पाइपलाइन में सुस्ती बर्दाश्त नहीं, डीएम का अल्टीमेटम