

उत्तराखण्ड में हल्द्वानी के पत्रकारों में पुलिस कप्तान(एस.एस.पी.)प्रह्लाद नारायण मीणा की कार्यशैली को लेकर उबाल। पत्रकारों के समूह ने डी.आई.जी.से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज करते हुए ज्ञापन सौंपा।
हल्द्वानी के पत्रकारों के एक दल ने आज डी.आई.जी.योगेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर शिकायती ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पिछले कुछ समय से यहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एस.एस.पी.)ने पत्रकारों पर अलग अलग तरह से दबाव और अनर्गल, अनावश्यक नोटिस भेजकर भय का माहौल बनाने की कोशिश की है।
बताया गया कि ताजा घटना बीती 12 अगस्त की है जब शहर में एक क्राइम की खबर को लेकर इंटरव्यू लिए जाने संबंधी विषय में पत्रकारों द्वारा अधिकारियों के न मिलने की बात मीडिया ग्रुप में सामान्य शब्दों के साथ लिखी। इसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बेवजह पत्रकारों के दमन करने और उनके ऊपर भय का माहौल बनाने के लिए गैरजरूरी नोटिस जारी किए।
डी.आई.जी.से कहा गया कि ये कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार पत्रकारों को दबाने के लिए इसी प्रकार नोटिस भेजे जा चुके हैं। पत्रकारों ने अभिव्यक्ति की आजादी और लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पत्रकारों के ऊपर इस तरह की दमनकारी नीति का पुरजोर विरोध किया।
ये भी कहा कि नैनीताल जिले में पत्रकारों के उत्पीड़न या उनपर अनावश्यक दबाव बनाने के प्रयासों के खिलाफ जिले के साथ पूरे प्रदेश के पत्रकारों में भारी आक्रोश है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार चंद्रेश पांडे, अंकुर शर्मा, हरीश पांडे, शैलेंद्र नेगी, योगेश शर्मा, गीतेश त्रिपाठी, दिनेश पांडे, हर्ष रावत, अमित चौधरी, अंकित साह, भावनाथ पंडित, राहुल दरमवाल, अजहर सिद्दीकी, दीपक अधिकारी, ऋषि कपूर, श्रुति तिवारी, वंदना आर्य, नेहा पाल, रक्षित टंडन, अरकम सिद्दीकी समेत दर्जनभर पत्रकार मौजूद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




महात्मा गांधी के सम्मान पर चोट है मनरेगा के नाम में बदलाव : सुमित हृदयेश
Watch – नौकुचियाताल में दिखा रॉयल बंगाल टाइगर_जानें बाघ की पहाड़ों में धमक..
आठवें वेतन आयोग में पेंशनर्स के हितों की मांग_ पीएम और वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन
भवाली-कैंची धाम मार्ग पर बड़ा हादसा,खाई में गिरी स्कार्पियो_ दो महिलाओं समेत तीन की मौत रेस्क्यू जारी
अनुपमा हत्याकांड_पति राजेश ने 72 टुकड़े किए थे, उसकी सजा पर आया फैसला..