Haldwani – इंफ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत..

हल्द्वानी – सोशल मीडिया पर दिए गए विवादित और आपत्तिजनक भाषा और बयानों के चलते इंफ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए जाने के बाद यह आदेश पारित किया गया। पुलिस कार्रवाई के बाद यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ज्योति अधिकारी पर कुमाऊं की सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के गंभीर आरोप हैं। आरोपों के अनुसार, उन्होंने सार्वजनिक मंच और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हुए कुमाऊं की महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, साथ ही लोक देवताओं को फर्जी बताकर उनकी आस्था पर सवाल खड़े किए। इसके अलावा, खुलेआम दराती लहराने का वीडियो भी सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया।
गुरुवार शाम मुखानी थाना पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता जूही चुफाल की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के आधार पर ज्योति अधिकारी को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि इन बयानों से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया था और कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका पैदा हो गई थी, जिसे देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई।
पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल ज्योति अधिकारी न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। जानकारी के अनुसार,आज शुक्रवार को उनके वकील कोर्ट में बेल के लिए कोशिश कर सकते हैं।
यह मामला एक बार फिर इस बात पर बहस को तेज करता है कि सोशल मीडिया पर प्रभाव रखने वाले लोगों की जिम्मेदारी कितनी बड़ी है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ सामाजिक संवेदनशीलता का संतुलन कितना जरूरी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




उर्मिला सनावर से 6 घंटे पूछताछ,कहा_सारे सबूत एसआईटी को सौंप दिए..
Haldwani – इंफ्लुएंसर ज्योति अधिकारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत..
पहाड़ से मैदान तक कंपकंपी : उत्तराखंड में 12 जनवरी तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल..
कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता प्रकाश जोशी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, कार्यकर्ताओं में उत्साह..
जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता होंगे उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश