हल्द्वानी : कलावती चौराहे पर हुए हत्याकांड में फरार चल रहा मुख़्य आरोपी भी हुआ गिरफ्तार.. जाने पूरी ख़बर
HALDWANI- कलावती कालोनी चौराहे के पास एक व्यक्ति की किन्ही अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी है इस सूचना पर तत्काल हल्द्वानी पुलिस घटनास्थल पर रवाना हुई घटना स्थल पर ज्ञात हुआ की अज्ञात बदमाशों द्वारा भगीरथ सुयाल नि0 मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड कालावती कालोनी गेट के पास हल्द्वानी की उनकी दुकान देव भूमि कैटर्स व सर्विस स्टेशन कलावती कालोनी के बाहर पीट-पीट कर लहुलुहान कर दिया गया है मौके से तुरन्त अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ पर डा0 द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया इस सनसनी केस घटना के दृष्टिगत तत्काल मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक क्राईम / यातायात , अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी , प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी , एस0ओ0जी0 प्रभारी व चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे पुलिस द्वारा घटना के खुलासे हेतु घटनास्थल का मुआयना किया गया एवं घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी इस दौरान मौके पर पुलिस को एक लकड़ी फन्टी का डण्डेनुमा टुकड़ा टूटा प्राप्त हुआ जिस पर खून लगा था जिसे पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया एवं मौके पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल चार टीमों का गठन किया गया जिन्हें घटनास्थल के आस-पास व शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की चैकिंग व घटनास्थल के आस-पास पूछताछ व संदिग्धों की पतारसी – सुरागरसी का टास्क दिया गया इस दौरान पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि पवन पाल व राहुल धनेला निवासीगण हल्द्वानी का मृतक भगीरथ के साथ घटना के दिन विवाद हुआ था जिस पर पुलिस द्वारा इस बिन्दु पर विवेचना करते हुए साक्ष्य जुटाये एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही की गयी , कार्यवाही के दौरान दि0 29/03/2021 को अभियुक्त राहुल धनेला को गिरफ्तार किया गया था तथा उसका साथी मुख्य अभि0 पवन पाल लगातार फरार चल रहा था को अभियोग के विवेचक द्वारा मय पुलिस टीम के वर्कशॉप लाईन भोटिया पड़ाव हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी में पूछताछ के दौरान अभि0 द्वारा मृतक भगीरथ सुयाल की लाठी से पीटकर हत्या करने के बात स्वीकार की गयी है एवं हत्या में प्रयुक्त लाठी (फंटीनुमा ) टुकड़ा अभि0 की निशानदेही पर बरामद करने हेतु बताया गया जिसकी निशादेही पर आलाकत्ल फन्टी / लकड़ी का टुकड़ा अभि0 पवन पाल द्वारा आगे चलकर भोटिया फार्म दमुवाढुंगा काठगोदाम से बरामद कराया गया उक्त टुकड़ा अभि0 द्वारा उस स्थान से बरामद कराया गया जहाँ पर अभि0 पवन पाल व राहुल घनेला अपने साथी अंकित नेगी के घर पर घटना करने के बाद छुपा हुआ था । जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभि0 द्वारा बरामद कराया गया लाठी का (फंटीनुमा) टुकड़ा का एक भाग घटना के दिन घटनास्थल से पुलिस द्वारा बरामद किया गया है गिरफ्तार अभि0 पवन पाल द्वारा बताया गया कि दि0 26/03/2021 को वह अपने दोस्तों के साथ जन्म दिन मनाने एचएमटी फ्रैक्ट्री से आगे गये थे जहाँ से हम लोग रात्रि 09.30 बजे करीब वापस आये मैं और राहुल धनेला मेरी स्कूटी सं0 UK04V-7381 से आये और 10.00 बजे करीब कलावती चौराहे पर पहुँचे जहाँ पर दीपक विष्ट का मेरे साथ झगड़ा हो गया और हाथापाई होने लगी इस बीच वहीं पर भगीरथ सुयाल जिसकी दुकान है ने आकर मेरे साथ रोकटोक की और अपने हाथ में पकड़े हेलमेट से 3-4 बार मेरे कन्धे पर मारा और मेरे चाबी छीन ली उस समय तो मैं भगीरथ के हाथ से अपनी चाबी छीन कर वहाँ से भाग गया इस दौरान राहुल का बैग जिसमें हुक्का रखा था वह वहीं पर छूट गया इसके बाद मुझे लगा की भगीरथ सुयाल ने सबके सामने बेईजत्ती कर दी मुझे उसको सबक सिखाना है इसके थोड़ी देर बाद में व राहुल घनेला कलावती चौराहे के पास आये इस दौरान हमने फन्टीनुमा चौकोर डण्डा उठाकर स्कूटी पर रख लिया और कलावती चौराहे पर भगीरथ सुयाल की दुकान के आगे 2-3 चक्कर लगाये जब हमें लगा कि वह दुकान पर ही है तो हमने उसकी दुकान के आगे स्कूटी रोकी और भगीरथ को दुकान से बाहर खींचा राहुल धनेला ने भगीरथ सुयाल के हाथ पीछे से पकड़ लिए और मैंने अपने हाथ में पकड़े डण्डे से 3-4 बार, वार किये इस दौरान फन्टी का आधा टुकड़ा टूट कर वहीं पर गिर गया भगीरथ नीचे गिर गया तो हम स्कूटी से वहाँ से निकल गये इस बीच मै इधर -उधर छिपते-छुपाते भाग रहा था आज पकड़ा गया है । अभि0 को गिऱफ्तारी किया गया जिसे मा0न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुलिस टीम:- श्री मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
व0उ0नि0 कैलाश सिंह नेगी कोतवाली हल्द्वानी,
कानि0 घनश्याम सिंह रौतेला
कानि0 इसरार नवी कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 बंशीधर जोशी कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 प्रदीप कुमार कोतवाली हल्द्वानी ,
बरामदगी:- घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लकड़ीनुमा फन्टी का टुकड़ा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]