हल्द्वानी : सिर्फ 12 घंटे में_ लाखों के गहने बरामद,दो गिरफ्तार..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

कीमती सामान सहित 7.90 लाख रुपये की चोरी का सामान बरामद, 2 शातिर चोर गिरफ्तार

जनपद नैनीताल के काठगोदाम थाना क्षेत्र में 16 नवंबर 2024 को किशन राम के घर में हुई चोरी को सिर्फ 12 घंटों के भीतर सुलझाते हुए काठगोदाम पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिनमें सोने-चांदी के जेवरात, घरेलू सामान, गैस सिलेंडर और नगदी चोरी की गई थी।

एसएसपी प्रहलाद मीणा के कुशल नेतृत्व में, पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शातिर चोरों गौरव कुमार (25 वर्ष) और बबलू आर्या (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी चोरी का सामान लेकर लखनऊ भागने की योजना बना रहे थे।

गिरफ्तारी और बरामदगी:
पुलिस ने दोनों अपराधियों से 7.90 लाख रुपये की कीमत का सामान बरामद किया, जिसमें सोने के 2 गलोबन्द, 3 मंगलसूत्र, 2 नथनी, अंगूठी, कर्णफूल, चांदी की पाजेब, गैस सिलेंडर और एक सैमसंग एलसीडी शामिल हैं।

पुलिस टीम:

थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट,उप-निरीक्षक अरुण सिंह राणा, कृपाल सिंह,कांस्टेबल अशोक रावत, भानू प्रताप ओली, भुवन चन्द्र।


एसएसपी का संदेश:
एसएसपी प्रहलाद मीणा ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए आम जनता से अपील की कि वे घरों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page