हल्द्वानी : कोरोना रोकथाम के आदेशों का उल्लंघन करने के मामले में मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज ने कई लोगों का काटा चालान.. लोगों से की यह अपील

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल : कोरोना की दूसरी लहर मे मामले प्रदेश मे कम होने के नाम नहीं लें रहें हैं. कोरोना के मामलों मे लगातार बढ़ोतरी देखने कों मिल रही है. जिसको लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक अपनी पैनी नज़र बनाये हुए है.

इसके साथ ही प्रशासन सख्त रुख भी अपना रहा है ताकि मामलों मे कमी आये और प्रशासन इस बात का भी ध्यान रख रहा है कि आम जनता कों कोरोना काल मे कोई परेशानी ना हों. इसी कों लेकर प्रशासन ने सब्ज़ी मंडी मे ऑड एंड ईवन का फार्मूला अपनाया है.

ताकि आम जनता और सब्ज़ी विक्रेता कों परेशानी ना हों.. इसी के चलते आज मंगल पड़ाव पुलिस चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह बिष्ट ने मंगल पड़ाव सब्ज़ी मंडी मे चेकिंग अभियान चलाया ताकि देखा जा सकें कोरोना काल मे प्रशासन मे निर्देशों का पालन हों रहा है या नहीं.

अभियान के दौरान उन्होंने निर्देशों के उल्लंघन करने के मामले मे 8 / 10 सब्ज़ी के ठेले वालों और दुकानदारों का चालान काटा. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना रोकथाम के दिशा – निर्देशों का पालन करने कों भी सख़्ती से कहा..

चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोरोना महामारी मे आम जनता कों परेशानी ना हों इसलिए सब्ज़ी मंडी मे ऑड एंड इवन फार्मूले के तहत सब्ज़ी के ठेले और दुकाने खोलने के आदेश हैं.

आज चेकिंग अभियान के दौरान कई दुकानदार और सब्ज़ी के ठेले वाले आदेशों का उल्लंघन करते पाए गए. जिस वजह से उनका चालान काटा गया.

उन्होंने सब्ज़ी मंडी मे अपील करते हुए लोगों से कि मास्क पहले, दूरी बनाये रखे और सैनेटाइज़ार का उपयोग करें खुद भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार कों भी सुरक्षित रखें..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page