हल्द्वानी : बनभूलपुरा में बड़ी कार्यवाही,अवैध निर्माण ध्वस्त,कई इमारतें सील..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में आज नगर निगम और प्रधिकरण ने संयुक्त रूप से मुआयना किया और अवैध निर्माणाधीन इमारतों के खिलाफ बड़ी कारवाही करते हुए लगभग 7 इमारतों को सील किया वहीं मालिक के बगीचे में अवैध निर्माण को प्रधीकरण की jcb से ध्वस्त किया गया।इस बड़ी कार्यवाही के बाद जहां पूरे इलाके में खलबली मच गई वहीं इस दौरान भारी तादाद में पुलिस बल भी मौजूद रहा ।

आपको बताते चलें कल ध्वस्तीकरण के दौरान हुए हंगामे के बाद आज दुबारा लाइन नम्बर 8 बिलाली मस्जिद के पास से ही पुलिस बल और अधिकारियों की देखरेख में अवैध निर्माणों का चिन्हीकरण शुरू हुआ जो लाइन नम्बर 16 तक होने के बाद मलिक के बघीचे में अवैध निर्माण तोड़ने के बाद थमा ।

बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन ,निगम और प्रधीकरण की संयुक्त कार्यवाही से लोगों में हड़कंप मच गया। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा जो नजूल भुमि पर रह रहे हैं वो भवनों के निर्माण से पहले ज़मीन का फ्री होल्ड कराएं और नक्शा पास करवाने के उपरांत ही भवनों का निर्माण करायें।

उन्होंने कहा अवैध भवनों का निर्माण किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, नोटिस जारी कर तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी और यदि सीलिंग के बाद भी चोरी छुपे निर्माण होता है तो मुकदमा भी दर्ज होगा। उन्होंने कहा यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।कल ध्वस्तीकरण के दौरान हुए हंगामे को लेकर नगर आयुक्त ने कहा वीडियो, फोटोग्राफी के माध्यम से कानूनी कार्यवाही में बाधा डालने वालों का चिन्हीकरण किया जा रहा है अभी उस आधार पर लगभग 200 लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज हुआ है ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page