हल्द्वानी : कोरोना संकट पर भारी बड़बोलापन… मास्क नहीं पहनने पर अजीब ज्ञान देने लगे यह बुज़ुर्ग..भरना पड़ा जुर्माना…देखे वीडियो
हल्द्वानी : देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी कोरोना ने जमकर तबाही मचाही हे कोरोना कों देकते हुए प्रशासन ने कड़े दिशा निर्देश जारी किए है लेकिन संकट के इस दौर में कुछ लोग लापरवाही से बाज़ नहीं आ रहें है कुछ ऐसा ही लापरवाही का मामला हल्द्वानी के मंगल पड़ाव सब्ज़ी मंडी में देखने कों मिला. जहाँ एक बुज़ुर्ग आदमी सब्ज़ी मंडी में बिना मास्क पहने घूमते मिले, इसी दौरान GKM न्यूज़ ग्राउंड पर निकला.
हमारे पत्रकार ने उस बुज़ुर्ग कों रोककर मास्क के लिए टोका जिस पर बुज़ुर्ग ने आपत्ति जताते हुए कहा के आप मेरा चालान काटेंगे क्या तों काट दीजिये बुज़ुर्ग आदमी ने हमारे पत्रकार पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए अपना नाम गुरवचन सिंह बताया इसके साथ ही उन्हीने पत्रकार से कहा यदि आपकों मेरी वीडियो बनानी है तों बना लीजिये चालान काटना है तों काट दीजिये, इसके बाद गुरवचन ने कहा कि मै देश के नागरिकों एक सन्देश देने जा रहा हूँ. मै गुरुवचन सिंह हल्द्वानी से आपको यह बताना चाहता हूँ कि अगर किसी मज़हब (धर्म ) के व्यक्ति का मन साफ है तों उसे मास्क की ज़रूरत नहीं है. क्योंकि उसका मन साफ है, उनकी आंखे साफ हैं,उसके कान साफ हैं ओर उसका मुँह साफ है. इसके साथ ही वह अच्छी वाणी बोलता हों तों उसे मास्क की क्या ज़रूरत.
और उन्होंने आगे कहा कि जिसका मन साफ है उसकी दुनिया साफ है. आपका बंदा आपकों बता रहा है कि अगर आपका मन साफ है तों आपकों कोई बीमारी नहीं हों सकती, जों आँखों से गलत नहीं देखते, जिनके कान साफ होते हैं और जों मुँह से किसी का दिल नहीं दुखाता उस व्यक्ति कों कोई बीमारी नहीं होती है.
गुरुवचन सिंह ने आगे बताया कि जों अच्छे कर्म करते हुए भी अगर किसी का मन दुखाये तों वह पाप है. कोरोना ही एक पाप है. इससे पहले भी मै लोगों कों यह सन्देश दें चुका हूँ. इस बात पर हमारे पत्रकार ने पूछा कि आप अपनी जगह ठीक हैं लेकिन आपकों क़ानून का पालन तों करना पड़ेगा. जों निर्देश हैं और आदेश हैं उसको तों आपकों मानना ही पड़ेगा. पत्रकार की बात का जवाब देते हुए गुरुवचन सिंह ने कहा कि मेरे खानदान में अस्थमा की परेशानी है और जब मौसम बदलता है तों हमें अस्थमा की परेशानी बढ़ जाती हैं इसलिए मै मास्क का प्रयोग नहीं करता.इसके बाद बुज़ुर्ग व्यक्ति कों लापरवाही बरतने के तहत जुर्माना भरना पड़ा…
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]