हल्द्वानी : कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहली बार अध्यक्ष पद पर किसी महिला प्रत्याशी ने जीत हासिल की है, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रही रश्मि लमगड़िया ने एबीवीपी और एनएसयूआई की प्रत्याशी को करारी शिकस्त देकर कुमाऊं विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले एमबीपीजी कॉलेज अध्यक्ष बन गई है, रश्मि ने 1294 की बढ़त से जीत हासिल की है।
निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया 2647 वोट लेकर आई तो एवीबीपी के कौशल बिरखानी को 1353 वोट मिले, एनएसयूआई के सूरज भट्ट को 470 वोट मिले,एनएसयूआई प्रत्याशी सूरज भट्ट शुरुआत से ही रेस में नही थे, पहली बार एमबीपीजी कॉलेज में महिला अध्यक्ष बनकर रश्मि ने इतिहास रच डाला है, ऐसे में हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा, वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए भाजपा संगठन और सरकार ने पूरी ताकत लगा रखी थी।
इन सभी ताकतों को दरकिनार करते हुए रश्मि लमगड़िया छात्र संघ की अध्यक्ष बन गई हैं। रश्मि ने अपनी जीत का श्रेय अपने समर्थकों और एमबीपीजी कॉलेज के छात्रों को दिया है।
हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में 15 वे राउंड की मतगणना पूरी
रश्मि – 119
कौशल- 54
सूरज- 20
अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रश्मि लमगड़िया 1294 वोट से आगे
एबीवीपी की बागी निर्दलीय रश्मि लमगड़िया को 2647 वोट
एबीवीपी के कौशल बिरखानी को 1353 वोट
एनएसयूआई के सूरज भट्ट को मिले 470 वोट।
उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में स्थित एमबीपीजी कॉलेज में आज मतदान एवं मतगणना संम्पन्न हुई। जिसमें इन प्रत्याशियों के सिर पर सजा ताज…
अध्यक्ष
अरहम रज़ा 42
कौशल बिरखानी 1353
रश्मि लमगड़िया 2647 विजयी
सूरज भट्ट 470
उपाध्यक्ष
अमित पंत 82
गौरव सम्मल 3113 विजय
संस्कार 1028
छात्रा उपाध्यक्ष
गीता कुँवर निर्विरोध निर्वाचन घोषित
सचिव
जीवन जोशी 1451
निहित नेगी 2702 विजय
उपसचिव
सौरभ कुमार 2252 विजय
चंद्रेश बजेठा 1738
कोषाध्यक्ष
करन सिंह बिष्ट 2252 विजय
अभिषेक सैनी 662
रितिक साहू 1275
सांस्कृतिक सचिव
प्रकाश सिंह 1866
लक्ष्मण सिंह 1925 विजय
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि
गौरव मठपाल 2013 विजय
चिराग सिंह 1984
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]