हल्द्वानी गजब-भाई : चढ़ी नशे की तलब तो बहन के घर को बनाया टारगेट,उड़ाए ज़ेवर

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : कहते हैं नशे की लत जब इंसान को लग जाए तो इंसान उस नशे की खुराक को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है खासतौर से यह सूखा नशा आजकल युवाओं को इस तरह बेकार कर रहा है कि उसके सोचने समझने की शक्ति खत्म होती जा रही है कि इसका अंजाम क्या होगा और वह क्या करने जा रहे हैं उनको कुछ समझ नहीं आता।

नशे के ख़िलाफ़ नैनीताल जनपद पुलिस लगातार जागरूक अभियान भी चला रही है और काउंसिलिंग के माध्यम से नशे के चंगुल में फंस चुके युवाओं को भी सही राह दिखाते हुए एक अच्छा जीवन जीने के लिए प्रेरणा दे रही है ऐसा ही कुछ मामला हल्द्वानी में सामने आया नशेड़ी द्वारा अपनों को ही टारगेट कर लिया गया। दरअसल बीते दिनों हल्द्वानी कोतवाली में बद्रीपुरा निवासी आकांक्षा पत्नी सूरज थापा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके घर की अलमारी में रखे गहने चोरी हो गए जिससे बात से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

नैनीताल पुलिस कप्तान पंकज भट्ट के निर्देश पर चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की साथ ही पुलिस ने अपने मुखबिर को खासतौर से प्लांट किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू की है तभी पुलिस को मुखबिर खास की सूचना पर इस कड़ी में अहम सुराग हाथ लगा। सूचना पर पुलिस पहुंची तो दो युवक रूपनगर की ओर जाने वाले रास्ते पर जा रहे थे जो कि पुलिस को देखते ही भागने लगे लेकिन पुलिस की पकड़ से वह ज्यादा दूर तक नहीं भाग पाए और आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

पुलिस के द्वारा की गयी पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम योगेश लोहनी पुत्र स्व दीप चन्द्र लोहनी निवासी 604 बद्रीपुरा हल्द्वानी, जबकि दूसरे ने अपना नाम सागर परमार पुत्र राजकुमार परमार निवासी गली नंबर 02 शिव विहार कठघरिया मुखानी बताया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी में योगेश के पास से एक अंगूठी, टॉप्स व एक आईफोन बरामद हुआ जबकि सागर के पास एक मंगलसूत्र, बछुए बरामद हुए। दोनों ने बताया कि वह आकांक्षा उर्फ माही दीदी को काफी समय से जानते है। आकांक्षा दी के घर पर भी आना-जाना भी था। दोनों नशे के आदि है। होली पर उनके पैसे खत्म हो गये थे। इसलिए नशा के लिए पैसों की जरूरत थी, ऐसे में दोनों ने आकांक्षा घर से अलमारी में अंदर रखें सोने के जेवर चुराए थे जिन्हें वह बेचने के के लिए वह बाजार जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया ।

पुलिस टीम

1- धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर
2- महिला उ0नि0 बबीता
3- कांस्टेबल पूरन मेहरा
4- कॉन्स्टेबल ललित नाथ

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page