हल्द्वानी वन प्रभाग ओखलकाण्डा में वन जीव प्राणी सप्ताह का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी वन प्रभाग की रेंज नन्धौर अन्र्तगत अतिदुर्गम सीमांतवर्ती क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ककोड़ गजा, ओखलकाण्डा में वन्यजीव प्राणी सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी बाबू लाल, उप- प्रभागीय वनाधिकारी, नन्धौर/शारदा, श्रीमती ममता चंद, प्रशिक्षु ए0सी0एफ0 विकास दरमोड़ा,अंकित बडौला, वन क्षेत्राधिकारी, नन्धौर भूपाल सिंह मेहता, प्रधानाचार्य, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा ग्राम प्रधान डिकर सिंह मेवाड़ी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।


बताते चले कि प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह को वन विभाग वन्यजीव प्राणी सप्ताह के रूप में मानता है। जिसके क्रम में आज राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ककोड़ गजा, ओखलकाण्डा में वन्यजीव प्राणी सप्ताह का आयोजन किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी, श्री बाबूलाल ने वन्य जीवों के विषय में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया कि वन्य जीव हमारे मित्र है, हमें उन्हें समझना होगा।

उप प्रभागीय वनाधिकारी ममता चंद ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वन विभाग तो अपना कार्य कर ही रहा है, लेकिन हमें स्वयं अपने स्तर से भी प्रयास करने होगे कि मानव वन्य जीव सघंर्ष कैसे कम किया जा सकता है। वन क्षेत्राधिकारी, नन्धौर, भूपाल सिंह मेहता ने अपने वक्तव्य में कहा कि हल्द्वानी वन प्रभाग के रेंज नन्धौर के सभी क्षेत्रों में कुछ क्षेत्र वन्यजीव होने के कारण अति संवेदनशील है, अतः आप ऐसे वन क्षेत्रों में बिना वन विभाग की आज्ञा प्रवेश नही करें।

वन्यजीव प्राणी सप्ताह के अवसर पर विद्यायल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता आदि की गयी। इस अवसर पर सुरेश मेहरा, प्रताप सिंह बिष्ट, हरीश बरौलिया, ज्योति जोशी, मोहन चन्द्र लेखेडा, सुनील भाकुनी आदि वन कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *