हल्द्वानी :मंडी बाईपास पर हुए दर्दनाक़ हादसे में फायरमैन की मौत,2 ज़ख़्मी
हल्द्वानी से दुःखद समाचार सामने आया है। जहां हल्द्वानी मंडी बाईपास पर एक कार एक्सीडेंट हुआ है। i-20 गाड़ी संख्या UK06 AM 9405 कार तीव्र गति में थी जो सामने पेड़ पर टकरा गई। जिससे भयंकर एक्सीडेंट हो गया कार आगे की तरफ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
हल्द्वानी शुक्रवार की रात मंडी बाईपास पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर के बीचोबीच पेड़ से टकरा गई। इस दौरान हादसे मेें कार में सवार फायरमैन की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को एसटीएच में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी और सीओ ने मौके का मुआयना किया।
जानकारी के अनुसार नानकमत्ता बिछुवा निवासी नितिन सिंह राणा 32 वर्ष पुत्र अरविंद सिंह फायर स्टेशन हल्द्वानी में तैनात था। बताया जा रहा है कि फायरमैन के बैरक में मिलने के लिए उसके दो रिश्तेदार कार से आए थे। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे नितिन विभाग की डाक लेने के लिए एसएसपी कैंप कार्यालय जा रहा था। इस दौरान रिश्तेदारों के कहने पर फायरमैन उनकी कार यूके 06एएम 9405 में सवार हो गया। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था।
कार फायर ब्रिगेड कार्यालय से आगे घुमावदार मोड़ की तरफ जा रही थी। इस बीच चालक नियंत्रण खो बैठा। जिसके बाद कार डिवाइडर पर चढऩे के बाद बीचोबीच पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद विभाग के अन्य जवान मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में उन्हें एसटीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने फायरमैन नितीन राणा को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायल साथियों रिशू और अनुराग सिंह को पुलिस ने एसटीएच में भर्ती कराया।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी हरबंश सिंहए सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी और कोतवाल हरेंद्र चौधरी मौके पर पहुुंचे। बताया जा रहा है कि नितिन के रिश्तेदार ढिडोरा नानकमत्ता निवासी रिशु सिंह और खेड़ा नानकमत्ता निवासी अनुराग दोनों आईआरबी बैलपड़ाव में आयोजित पुुलिस भर्ती में भाग लेने आए थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]