हल्द्वानी : आज भी कायम है ईमान का सिक्का..हॉस्पिटल के पास मिला पर्स कॉन्स्टेबल ने नगद राशि के साथ लौटाया वापस
मिशन हौसला जनपद नैनीताल पुलिस- ईमान का सिक्का आज भी चलता है यहां । हॉस्पिटल में मिला पर्स ATM CARD व कुल 47000/- रुपए नगद धनराशि को कांस्टेबल ने लौटाया वापस
संक्षिप्त विवरण- कल दिनांक 18-05-2021 की रात्रि में थाना काठगोदाम से कॉ० टीका राम व कॉ० अशोक कुमार की रात्रि ड्यूटी कोविड हॉस्पिटल बृजलाल पर लगी थी तब ड्यूटी के दौरान रात्रि करीब 11:00 बजे दोनों कर्मगणों० को एक पर्स सड़क किनारे पड़ा मिला उक्त पर्स में ATM CARD व कुल 47000/- रुपए नगद थे उक्त दोनों कांस्टेबल द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए तत्काल विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम को उक्त संबंध में सूचना दी गई जिस पर थानाध्यक्ष द्वारा बृजलाल हॉस्पिटल में पहुंचकर पर्स के असल मालिक को सुपुर्द करने हेतु प्रयास किया गया क्योंकि पर्स कोविड अस्पताल के पास गिरा हुआ मिला था जोकि तीमारदारी या इलाज हेतु आए किसी व्यक्ति का हो सकता है जो हॉस्पिटल के बिल की पेमेंट करने आए हों वह इतनी बड़ी रकम गुम होने पर काफी परेशानी एवम इलाज में आए खर्चे को चुकाने में असमर्थ भी होंगे, इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष द्वारा आसपास पूछताछ की गई तथा पर्स में रखें दस्तावेजों व एटीएम कार्ड आदि के आधार पर उक्त पर्स व नगदी विनोद गिरी गोस्वामी,(PCS) निदेशक, समाज कल्याण विभाग निदेशालय हल्द्वानी का होना पाया गया, जोकि अपने पारिवारिक सदस्य की देखरेख एवम उपचार का बिल भुगतान करने हेतु बृजलाल अस्पताल आए थे, संपर्क करने पर रात्रि में ही करीब आधे घंटे में ही विनोद गिरी गोस्वामी मौके पर आएं तथा दोनों आरक्षियों एवम काठगोदाम जनपद नैनीताल पुलिस की ईमानदारी एवम तत्काल की गई इस कार्यवाही की भूरी भूरी प्रशंसा की गई और कहा कि पुलिस में इस तरह के ईमानदार अधि०/कर्म० ईमानदारी के साथ साथ अपने कर्तव्यों का निस्वार्थ भाव से निर्वाहन कर रहे हैं, नैनीताल पुलिस के ऐसे पुलिस कर्मियों को मेरा दिल से सलाम।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]