Haldwani – अंकित हत्याकांड में फरार ये दोनों साजिशकर्ता बंगाल से गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – पुलिस ने अंकित चौहान हत्याकांड में फरार सभी आरोपितों को 10 दिन में गिरफ्तार कर लिया है। माही के बाद सोमवार को उसके नौकर-नौकरानी को बंगाल के मालदा जिले से पकड़ लिया गया है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने आज कोतवाली के बहुद्देशीय भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया दोनों हत्यारोपितों को बंगाल की स्थानीय कोर्ट में पेशकर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड भी हासिल कर ली है। पुलिस द्वारा इन्हें पूछताछ के लिए हल्द्वानी लाया गया।

कोबरा से अंकित को डसवाने वाली मास्टरमाइंट माही उर्फ डौली और उसका प्रेमी दीप कांडपाल शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़े थे। वहीं, सपेरा रमेश नाथ 18 जुलाई को ही दबोच लिया गया था। अब पुलिस का फोकस फरार नौकर-नौकरानी को पकड़ना था। सोमवार को पुलिस ने बंगाल में दबिश दी और मालदा में रतुवा थानाक्षेत्र के हरिपुर गोपी गांव से नौकरानी ऊषा देवी व उसके पति राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया।

यहां ऊषा पति व बच्चों के साथ अपनी भांजी (बहन की बेटी) के घर ठहरी थी। 18 जुलाई को ही वे यहां पहुंच गए थे। वहां उसने किसी को भी हत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। सोमवार को नैनीताल पुलिस व एसओजी की टीम ने उसके घर पर दबिश दी तो स्वजन दंग रह गए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों को स्थानीय कोर्ट में पेशकर ट्रांजिट रिमांड हासिल कर ली है। जहां से उनको हल्द्वानी लाया गया । इस पूरे मामले में पुलिस को हत्याकांड व उससे जुड़े सभी सवालों के जवाब सपेरे रमेश नाथ, माही व दीप कांडपाल के गिरफ्तार होते ही मिल चुके हैं।

अब तक की विवेचनात्मक कार्यवाही व अभिoगणो से पूछताछ में अभिoगों द्वारा बताया गया कि उनका लगभग 02 वर्ष पूर्व से माही उर्फ डॉली आर्या से परिचय है इस दौरान माही के कहने पर उषा उसके घर में झाडू पोछा व खाना बनाने का काम करने लगी उषा और माही को शराब पीने की आदत थी इस कारण दोनों साथ में बैठकर शराब भी पीते थे तथा कभी-कभी माही उषा के झोपड़ी में चली जाती थी जिस बात से अंकित बहुत चिडता था।

उषा अपने पति के साथ बसखेती के खेत आदर्श नर्सरी के पास ग्राम हरिपुर शिवदत्त के पास देशी कालोनी हल्द्वानी में जमीन में झोपड़ी बनाकर रहती थी लगभग 6-7 माह पूर्व उषा के खेत के मालिक को अंकित द्वारा यह कहकर बरगलाया कि यह बंगालन है तथा जादू टोना कर सकती है इस संबंध में उषा से जमीन खाली करवा दी।

इस बात से राम अवतार और उषा देवी दोनों अकिंत से रंजिस रखने लगे और माही द्वारा जब अपना प्लान बताया गया तो दोनों आसानी से उसमे शामिल हो गये। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अभि0गण पीलीभीत होते हुए ग्राम हरिपुर गोपी थाना रतुवा जिला मालदा पश्चिम बंगाल चले गये जहाँ वह छुपकर रहने लगे थे जिन्हें पुलिस व एसओजी टीम द्वारा दि0 24/07/2023 को मालदा में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया जहाँ से मा0न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर अभि0गणों को हल्द्वानी लाया गया।

  • गिरफ्तार अभियुक्त-

1- राम अवतार उर्फ राम औतार पुत्र लाला राम निवासी हैदरगंज निजामदाण्डी पीलीभीत उ०प्र० हाल आदर्श नर्सरी के पास ग्राम हरिपुर

शिवदत्त के पास देशी कालोनी हल्द्वानी जनपद नैनीताल।

2- उषा देवी पत्नी राम अवतार निवासी हैदरगंज निजामदाण्डी पीलीभीत उ०प्र० हाल आदर्श नर्सरी अर्जुनपुर बरेली रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल ।

माही उर्फ डॉली ने कैसे बदली राह – अंजाम दिया यह हत्याकांड

अंकित चौहान मर्डर केस से खबरों की सुर्खियों में आई माही उर्फ डॉली आखिरकार पुलिस के गिरफ्त में है। बॉयफ्रेंड को अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर कोबरा सांप से डसवाने वालों में डॉली भी शुमार हो गई है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मर्डर केस में सामने आई माही किसी ज़माने में एथलीट हुआ करती थी। कभी इसे अच्छे एथलीट के रूप में जाना जाता था। वर्ष 2007 में राज्य स्तरीय रीले रेस में उसने मेडल जीता। माही ने पुलिस को बताया है कि वह वर्ष 2007 तक एथलीट रही। स्कूल स्तरीय राज्य स्तरीय रीले रेस 700 मीटर में उसने राज्य के लिए मेडल जीता। इससे पहले भी कई मेडल जीत चुकी है। पुलिस को माही के घर के तलाशी लेने पर उसके खेल से जुड़े हुए जिला व राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र मिले हैं। माही ने बताया कि वह हाईस्कूल तक ही पढ़ी है।

2008 के बाद उसने आगे की पढ़ाई छोड़ दी। उसके बाद माही राह से भटक कर गलत रास्ते में चली गई।

उसके बाद वह अपराधियों के साथ में उठने बैठने लगी और गलत काम में पड़ गई। बीते कुछ वर्षों से माही प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रही थी और उसमें उसका पार्टनर दीप कांडवाल भी साथ में था। अंकित चौहान के हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया है। बता दें कि कोबरा से किसी को डसवाकर मरवाने वाली राज्य की पहली और देश की तीसरी घटना है। हल्द्वानी के गोरापड़ाव में माही ने सपेरे की मदद से हत्या को अंजाम दिया। उसने एक बोतल बीयर पिलाने के बाद अंकित चौहान को कंबल से दबोचा गया।

इसके बाद सपेरे ने एक-एक कर दोनों पैरो में डसवाकर मार डाला। हत्या को अंजाम देने के बाद सपेरा माही दीप और माही के नौकर एवं नौकरानी मौके से भाग गए, जिसके बाद पुलिस ने सपेरे को तो पकड़ लिया मगर अन्य चार आरोपी फरार चल रहे थे जिनको पुलिस ने आखिरकार धर दबोच लिया है और अब सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page