हल्द्वानीः गैस पाइपलाइन में सुस्ती बर्दाश्त नहीं, डीएम का अल्टीमेटम

हल्द्वानी सहित कालाढूंगी और रामनगर क्षेत्र में एचपीसीएल द्वारा बिछाई जा रही गैस पाइपलाइन और प्रस्तावित सीएनजी स्टेशनों के कार्य में हो रही देरी पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने एचपीसीएल सहित लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, विद्युत, यूयूएसडीए और नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पाइपलाइन बिछाने का कार्य अब किसी भी स्थिति में धीमी गति से नहीं चलना चाहिए और इसे तय समय-सीमा में हर हाल में पूरा किया जाए।
बैठक में डीएम ने परियोजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि हल्द्वानी नगर में पेयजल और सीवरेज के कार्य पहले से चल रहे हैं, ऐसे में गैस पाइपलाइन का कार्य इन्हीं परियोजनाओं के साथ समन्वय बनाकर किया जाए, ताकि सड़कों की बार-बार खुदाई न हो और आम जनता को अनावश्यक परेशानी न झेलनी पड़े। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी तालमेल के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जहां भी सड़क खुदाई, मेनहोल या पाइपलाइन से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं, वहां सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन हो। आबादी क्षेत्रों में कार्य शुरू करने से पहले स्थानीय लोगों को सूचना दी जाए और जनता की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए कार्य आगे बढ़ाया जाए। डीएम ने इसे जिले के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना बताते हुए कहा कि समयबद्ध पूर्णता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक में अवगत कराया गया कि एचपीसीएल द्वारा जिले में प्रस्तावित 25 सीएनजी स्टेशनों में से 12 की स्थापना पूरी हो चुकी है, जबकि शेष स्टेशनों के संचालन को लेकर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। एचपीसीएल अधिकारियों ने बताया कि रुद्रपुर से हल्द्वानी तक प्रस्तावित 40 किलोमीटर स्टील पाइपलाइन में से 36 किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष 4 किलोमीटर कार्य हल्द्वानी नगर क्षेत्र में शीघ्र पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त हल्द्वानी, कालाढूंगी और रामनगर क्षेत्र में 32 किलोमीटर गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।
परियोजना के तहत जनपद में करीब 85 हजार उपभोक्ताओं को पाइपलाइन गैस से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि आगामी जून 2026 तक रामपुर रोड स्थित बेलबाबा मंदिर स्टेशन तक पाइपलाइन से गैस आपूर्ति शुरू हो जाएगी, जिसके बाद आगे के चरणों का कार्य भी तेज गति से किया जाएगा।
बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एचपीसीएल के प्रबंधक हिमांशु जंतवाल, सहायक प्रबंधक दीपक पपोला सहित जल संस्थान, विद्युत और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




उत्तराखंड : पार्किंग फीस विवाद में मैनेजर की मौत, आरोपी फरार..
हल्द्वानीः गैस पाइपलाइन में सुस्ती बर्दाश्त नहीं, डीएम का अल्टीमेटम
अंकिता हत्याकांड की CBI जांच की संस्तुति के बाद व्यापार मंडल ने 11 जनवरी का बंद लिया वापस
अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच CBI करेगी_सीएम धामी ने की सिफारिश..
नैनीताल में तस्करी का बड़ा मामला! गुलदार की 2 खाल व हड्डियों के साथ तस्कर गिरफ्तार