Haldwani : छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, कार में मिली डेड बॉडी..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एलएलबी के छात्र की की लाश उसी की कर में बुधवार को मिली है। छात्र की महिला मित्र ने जिसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी फिलहाल पुलिस जांच में जुड़ गई है मौत किन कर्म से हुई इसका पता तो फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चलेगा फिलहाल पुलिस मैं इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है।

छात्र के बारे में बताया जा रहा है कि वो मूलरूप से चम्पावत पिथौरागढ़ निवासी 23 वर्षीय पार्थ सिंह सामंत पुत्र राजेंद्र सिंह सामंत मुखानी थाना क्षेत्र के बच्ची नगर कठघरिया मुखानी में अपनी मां गीता व बहन के साथ रहता था. गीता ने बताया कि पार्थ नैनीताल में एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र था. मंगलवार रात पार्थ ने खाना खाया और कहा कि वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा है एक घंटे में लौटेगा लेकिन लौटा नहीं. रात मां ने फोन किया तो कुछ देर में घर पहुंचने की बात कही और इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक युवक की एक महिला मित्र मुखानी चौराहे के पास रहती है. सुबह जब उसे भी पार्थ का फोन स्विच ऑफ मिला तो उसने पार्थ के दोस्तों को फोन किया.वह जब नहीं मिला तो वह खुद तलाश में निकली जहां देर बुधवार आरके टेंट हाउस के पास उसे पार्थ की कार दिखाई दिया।

पार्थ सीट खोल कर पूरी तरह लेटा हुआ था. कार के दरवाजे भी लॉक नहीं थे उठाने पर भी जब पार्थ नहीं हुआ तो महिला मित्र ने पार्थ के परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले गए जहां से उन्हें एसटीएच भेज दिया गया. एसटीएच में चिकित्सकों ने पार्थ को मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page