हल्द्वानी : जाम में फंसे कमिश्नर और DIG, SSP ने दो उपनिरीक्षक के कर दिए तबादले

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में दो बड़े साहब जाम में फस गए ख़राब ट्रैफिक व्यवस्था पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद जिले के कप्तान पंकज भट्ट ने तत्काल दो उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं।

हल्द्वानी शहर में जाम की समस्या से आए दिन जनता परेशान रहती है लगातार शहर में बढ़ रहे वाहनों की तादाद और बेतरतीब ट्रेफिक से आम शहरी चलना दूभर होता जा रहा है । तो वहीं डीआईजी भी यातायात व्यवस्था को लेकर लगातार मातहतों को निर्देशित करते रहे हैं, उनका मकसद लोगों को सुगम यातायात मुहैया कराना है। लेकिन कई चौकी इंचार्ज इसका अनुपालन नहीं कर रहे जिसकी वजह से जाम की समस्या सड़कों पर आए दिन बनी रहती है ।इसी तरह की एक लापरवाही आज गुरुवार को देखने को मिली। अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत व डीआईजी कुमाऊं डा. नीलेश आनंद भरणे हल्द्वानी से रुद्रपुर को रवाना हुए थे। इसकी जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष को थी।

आपको बताते चलें दोनों अधिकारी आज ट्रांसपोर्ट नगर के करीब पहुंचे तो काफी देर तक उन्हें जाम का सामना करना पड़ा। दोनों अधिकारियों ने इस पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि अधिकारी हो या पब्लिक कोई जाम में नहीं फंसना चाहिए। इस तरह की जाम की सूचना पूर्व में भी डीआईजी के पास पहुंची थी। गुरुवार को उन्होंने इस मामले में सख्त रुख दिखाया और नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट को निर्देश दिए कि चौकी इंचार्ज को यहां से हटाया जाए। एसएसपी ने उन्हें चौकी से हटा दिया है। डीआईजी ने कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा निम्न उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नामों के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए हैं।
1- उप निरीक्षक संजीत कुमार राठौर प्रभारी चौकी टीपी नगर से थाना बनभूलपुरा
2- उप निरीक्षक पंकज जोशी थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी टीपी नगर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page