हल्द्वानी : (बड़ी खबर) मंगल पढ़ाव पुलिस का नशे के सौदागरों पर शिकंजा …स्मैक का अवैध ज़खीरा बरामद..जाने पूरी खबर..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी-प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नैनीताल के दिशा-निर्देशन में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गतको आज दिनांक 15अप्रैल 2021 की चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव कोतवाली हल्द्वानी द्वारा डी के पार्क के पिछले गेट से 02 व्यक्तियों के कब्जे से न 1=तौफीक़ पुत्र अस्मत अली निवासी काझहरिया थाना भोट जिला रामपुर के कब्जे से 42.95ग्राम स्मैक बरामद की गई व न.2.अभियुक्त मुफीद पुत्र अस्मत अली निवासी उपरोक्त के कब्जे से 30.20 ग्राम स्मैक,व मोटर साइकिल बरामद की गई जिस संबंध में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में एन.डी.पी.एस. की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसे आज दिनांक 16अप्रैल 2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस टीम=प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी
2 उप निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट
3=कांस्टेबल कुंदन सिंह एस .ओ.जी
4=कांस्टेबल विरेंदर चौहान एस ओ.जी
5=कांस्टेबल इसरार एस.ओ.जी
6=कांस्टेबल उमेश पंत
7=कांस्टेबल हितेंद्र वर्मा
8=कांस्टेबल भूपाल सिंह
9=कांस्टेबल गंगा प्रसाद

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page