हल्द्वानी : SSP के दरबार पहुंचा छात्र नेता से बदसलूकी मामला,दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में कल पूर्व छात्र संघ सचिव एवं एनएसयूआई कार्यकर्ता करण अरोड़ा के ऊपर कल पुलिस ने अभद्र व्यवहार करते हुए लाठी भांजी थी जिसके बाद आज इसी मामले को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा से मुलाकात करते हुए छात्र के ऊपर लाठी भाजने वाले दरोगा के खिलाफ कार्यवाई करने मांग की है ।

वहीं इस मामले में एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने उनको उचित आश्वासन देते हुए कहा है कि इस पूरे मामले में निष्पक्षता के साथ जांच की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो उसको लेकर भी वह सभी पुलिस अधिकारियों  से बात करेंगे ।

बताते चलें की कल सीओ सिटी और एक दरोगा ने एनएसयूआई से जुड़े पूर्व छात्र नेता के साथ इस कदर व्यवहार किया था कि जैसे वह कोई हिस्ट्रीशीटर हो..वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह तक कह दिया कि शायद पुलिस अधिकारियों को मंत्री रेखा आर्य के सामने अपने नंबर बढ़ाने होंगे तभी उन्हें एबीवीपी के प्रत्याशियों द्वारा उड़ाए गए पर्चे नजर नहीं आए और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लाठी भांज दी..

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page