
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने होटल में देह व्यापार का किया भंडाफोड़।
विशाल मेगा मार्ट काठगोदाम में कर्मचारियों का सत्यापन न करने पर किया हजारों का चालान
पंकज भटट्, वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक नैनीताल द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सी0ओ0 ऑपरेशन श्री नितिन लोहनी के सफल पर्यवेक्षण में दि0 01-09- 2023 को उ0नि0 दीपा भट्ट, प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में पुलिस टीम
द्वारा शहर हल्द्वानी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कतिपय स्पा व होटलों, मोलों में अनियमितता पाये जाने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की गई।
🔹 गायत्री होटल पर चेकिंग के दौरान होटल में चल रहे वेश्यावृत्ति में लिप्त दो ग्राहक व एक महिला एवं दो होटल संचालकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके से फरार होटल मालिक की तलाश की जा रही है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा इस प्रकरण में थाना हल्द्वानी पर एफआईआर नं0 458/23 धारा 3/4/5/7/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम बनाम चंदन सिंह डसीला आदि पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रशासन के सहयोग से वेश्यावृत्ति में प्रयुक्त होटल गायत्री को सीज किया गया। होटल के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- चंदन सिंह डसीला निवासी गोलापार काठगोदाम
2- अमर बाबू निवासी बरेली उत्तर प्रदेश
3- नारायण राम निवासी चंपावत (होटल मैनेजर)
4- गिरीश चंद निवासी लमगड़ा अल्मोड़ा (होटल मैनेजर)
5- कल्पना राणा निवासी काठगोदाम नैनीताल
वांछित अभियुक्त होटल मालिक मां गायत्री रमेश सिंह नेगी।
🔹 इसी बीच विशाल मेगा मार्ट काठगोदाम में चेकिंग के दौरान मार्ट में काम कर रहे कर्मचारियों का सत्यापन न करायें जाने पर संबंधित मार्ट स्वामी के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 10 हजार रू0 का कोर्ट का किया चालान भी किया गया।
पुलिस टीम
1- नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल।
2- उपनिरीक्षक दीपा जोशी प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल।
3- हेड कांस्टेबल श्रीमती आनंदी सती।
4- महिला कांस्टेबल श्रीमती दीपा सामंत।
5- कानि0 मोहन सिंह किरौला ।
6- कानि0 महेंद्र सिंह।
7- म0 का0 श्रीमती लक्ष्मी वर्मा।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




और रंगीन होने वाला है नैनीताल_विंटर कार्निवाल में परमीश औऱ पवनदीप राजन करेंगे धमाल
उत्तराखंड में घना कोहरा, 6 जिलों में अलर्ट _बर्फबारी के आसार..
अब घर के पास इलाज, बिना खर्च – हल्द्वानी में खुले आयुष्मान आरोग्य मंदिर
एलीफेंट कॉरिडोर पर हाईकोर्ट की नज़र,फोरलेन की ज़द में 3400 पेड़ कटान..
होम स्टे सब्सिडी पर बाहरी कब्जा नहीं होने देंगे : डीएम रयाल