हल्द्वानी औरम की मौलिका को ब्रिटेन की महारानी ने किया सम्मानित..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :शहर की एक बेटी ने न सिर्फ अपना, बल्कि प्रदेश और देश का नाम दुनिया में रोशन किया है। हल्द्वानी के ऑरम द ग्लोबल स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा मौलिका पांडे की कामयाबी पर आज हर कोई नाज कर रहा है।

औरम-द ग्लोबल स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा मौलिका पांडेय ने लंदन की सोसाइटी द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। मौलिका को रनर अप का पुरस्कार बर्किंघम पैलेस में रानी कैमिला ने प्रदान किया। मौलिका ने यूनाइटेड किंगडम के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक सेमिनार और पर्यटन कार्यक्रम में भी भाग लिया था। विद्यालय की प्रबंधक कृतिका जोशी, प्रधानाचार्य रूपाली सहगल, अध्यक्ष निधि पांडेय, गौरी वोहरा ने मौलिका की उपलब्धि पर ख़ुशी जताई है। उन्होंने बताया कि औरम स्कूल द्वारा 21 वीं सदी के लिए अनिवार्य माने जाने वाले स्किल्स के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

बीते दिनों सोसायटी ऑफ लंदन की ओर से एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सीनियर और जूनियर इन दो कैटेगरी में हुई इस परीक्षा में दुनियाभर के बच्चे शामिल हुए। इसमें हल्द्वानी की मौलिका पांडे ने भी हिस्सा लिया। जूनियर कैटेगरी में शामिल मौलिका प्रतियोगिता की उपविजेता बनीं। इस पर उन्हें सम्मानित करने के लिए लंदन बुलाया गया। जहां उन्हें ब्रिटेन की महारानी से मिलने से मौका मिला।

ब्रिटेन की महारानी कैमिला ने मौलिका को बकिंघम पैलेस में बुलाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौलिका के साथ सम्मान पाने वालों में विभिन्न वर्गों में विजेता-उपविजेता बने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम के प्रतिभागी भी थे।

मौलिका के पिता नहीं है। कुछ समय पहले उनके पिता का देहांत हो चुका है। ऐसे में मां निधि पांडे ने ही मौलिका का लालन-पालन किया और उसकी मेधा निखारी। निधि पांडे ऑरम स्कूल में ही शिक्षिका हैं। ऐसे में वर्किंग वूमेन के साथ सिंगल मदर की भूमिका निभाते हुए मौलिका की मां के लिए जीवन आसान नहीं था। मगर उन्होंने दोनों जगह बैलेंस बनाते हुए मौलिका को आज दुनियाभर में पहचान दिला दी। बेटी की इस उपलब्धि पर आज उन्हें भी फख्र हो रहा है।

ब्रिटेन के शाही परिवार की ओर ने मौलिका और अन्य प्रतिभागियों के सम्मान को ट्वीट भी किया है। The Royal Family अकांउट पर ब्रिटेन की महारानी कैमिला के हल्द्वानी की मौलिका के साथ हाथ मिलाते हुए तस्वीर भी लगाई गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page