हल्द्वानी : लाख समझाने के बाद भी नही सुधर रहे लोग..देखिए कैसे इस युवक ने ख़ुद को मौत के मूह में धकेला..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : (चोरगलिया) पुलिस समझा-समझा कर थक चुकी है लेकिन लोग सुधरने का नाम नहीं लेते. बरसात के मौसम में लगातार प्रशासन और पुलिस द्वारा लोगों को नदियों के किनारे न जाने सड़कों पर बह रहे रपटों को पार न करने की लाख हिदायत दी जाती है। बावजूद उसके कुछ लोग ऐसे हैं जो लगातार लापरवाही करते हैं और मौत को दावत देते हैं उनके लिए यह वीडियो बेहद जरूरी है घटना हल्द्वानी के चोरगलिया थाना क्षेत्र की है जहां बहने वाले रपटे में पुलिस द्वारा लोगों को पार न करने की हिदायत देने के बावजूद लापरवाह लोग इसे पार करने की कोशिश करते हैं और मौत के मुंह तक पहुंच हैं वह तो भला हो मौके पर खड़ी पुलिस का जिन्होंने बाइक सवारों को बचा लिया। नहीं तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी।

दरअसल पिछले 2 दिनों से लगातार बरसात होने की वजह से मैदानी क्षेत्र में नदी नाले नहरे और रपटे सभी उफान पर हैं हल्द्वानी से खटीमा टनकपुर रोड पर चोरगलिया के पास सड़क पर बहने वाले रपटे में दो बाइक सवार पुलिस के मना करने के बावजूद उसे पार करने के लिए जबरन चले गए और बह गए वहां मौजूद चोरगलिया थाना पुलिस ने बमुश्किल उन्हें बचाया

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page