हल्द्वानी : एलएलबी के छात्र को बेरहमी से मारपीट कर लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में जंगलात रोड पर एलएलबी के छात्र के साथ मारपीट और लूट के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी 10 वीं तो अन्य दो 12वीं कक्षा तक पढे हैं मामले का खुलासा करते हुए सीओ भपेंद्र धोनी ने बताया कि बद्रीपुरा निवासी गौरव पांडेय पुत्र नवीन चंद्र ने तहरीर दी थी कि वह वासुदेव लॉ कॉलेज में सेकेंड सेमेस्टर का छात्र है।

रविवार दोपहर विराट कपकोटी, आराध्य रावत और अभय ढेला ने उसे मिलने बुलाया। इस पर वह अपने दोस्त योगेश भंडारी के साथ मिलने चला गया। जंगलात रोड के पास पहले से घात लगाए चार उन्होंने उन्हें रोककर बाइक की चाबी छीन ली। विरोध करने पर उन्होंने लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। इससे उसके चेहरे, सिर और कमर में गंभीर चोट आ गई। गौरव ने बताया था कि आरोपियों ने उसके अपहरण का भी प्रयास किया, लेकिन कुछ लोगों के वहां आने पर वह जेब से दो हजार रुपये, मोबाइल और बाइक लेकर फरार हो गये। मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसएसआई विजय मेहता, महेंद्र प्रसाद, हीरानगर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने टीम के साथ तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लूट का माल भी बरामद हुआ है।

वारदात की तफ़सील

वादी गौरव पाण्डे पुत्र स्व0 नवीन चन्द्र पाण्डे निवासी बद्रीपुरा तल्लागोरखपुर हल्द्वानी नैनीताल द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गई कि 3 व्यक्तियों के द्वारा उनके साथ मारपीट गाली गलौज मोटर साईकिल जावा 45 न0 UK04AH4968 व मोबाईल VIVO Y 35 को छीन कर ले जाने के संबंध में तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर न0 125/2023 धारा 392/323/504 भादवि बनाम विराट कपकोटी आदि पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना तत्काल उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार द्वारा की गई।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –

हल्द्वानी क्षेत्र में मारपीट गाली-गलौज कर मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन छीनने की घटित घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने एवं उनसे लूट के मोटरसाइकिल व फोन बरामद करने हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के सफल परीक्षण में दि0 12/03/2023 को हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की सहायता से उक्त घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को एफ0टी0आई0 गेट के करीब 100 मीटर आगे गांधी स्कूल के पास से अभि0 1. विराट कपकोटी पुत्र जीवन सिंह कपकोटी निवासी तीनपानी बरेली रोड हल्द्वानी 2. आराध्या रावत पुत्री स्व0 राजेन्द्र सिहं निवासी गली न0 2 आदर्श नगर मुखानी जनपद नैनीताल 3. अभय ढैला पुत्र शिव राज सिंह निवासी न्यू आई0टी0आई0 रामपुर रोड हल्द्वानी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गये मोबाईल व मोटर साईकिल बरामद कर किया गया।


पूछताछ में बताया कि अराध्या रावत का मोबाईल फोन दि0 09/03/23 को मुकदमा वादी के घर से चोरी होने और अभियुक्तगणों को मुकदमा वादी पर मोबाईल फोन चोरी करने का शक था जिसमें अभियुक्तगणों द्वारा दि0 12/03/23 को योजना बनाकर वादी मुकदमा के साथ मारपीट कर उसकी मोटर साईकिल व मोबाईल लूटा गया एवं मारपीट के दौरान मोबाईल फोन से विडियों बनाई गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
1. विराट कपकोटी पुत्र जीवन सिंह कपकोटी निवासी तीनपानी बरेली रोड हल्द्वानी
2. आराध्या रावत पुत्री स्व0 राजेन्द्र सिहं निवासी गली न0 2 आदर्श नगर मुखानी जनपद नैनीताल
3. अभय ढैला पुत्र शिव राज सिंह निवासी न्यू आई0टी0आई0 रामपुर रोड हल्द्वानी

बरामद माल –

1- मोटर साईकिल , 01 मोबाईल
2- घटना में प्रयुक्त एक मोबाईल (जिससे मारपीट की विडियो बनाई गयी)

आपराधिक इतिहास –

अभि0गणों का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।

गिरफ्तारी टीम
1- हरेन्द्र चौधरी – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी
2- व0उ0नि0 विजय मेहता
3- व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद
4- उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी हीरानगर
5- कानि0 पूरन सिंह
6- कानि0 ललित नाथ
7- कानि0 भगवान सिंह सैलाल

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page