हल्द्वानी : STF के जवान प्रमोद रौतेला का आकस्मिक निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड पुलिस परिवार के लिये दुःखद ख़बर सामने आ रही है एसटीएफ कुमांऊ यूनिट में तैनात जांबाज़ जवान – कांस्टेबल प्रमोद रौतेला का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी। 2001 बैच के पुलिस कांस्टेबल प्रमोद रौतेला लंबे समय तक पंत नगर थाना क्षेत्र के सिडकुल चौकी में तैनात रह चुके हैं।
और इन दिनों एसटीएफ कुमांऊ यूनिट में तैनात थे। वह पुलिस लाईन रूद्रपुर में पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे थे। जानकारी के अनुसार आज सुबह अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी। उन्हें हल्द्वानी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका निधन हो गया। प्रमोद रौतेला हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के थे। उनके के निधन की सूचना से महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी। कई पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और परिजनों को ढांढस बंधाया। प्रमोद रौतेला के आकस्मिक निधन से परिवार में कोहराम मचा है। प्रमोद रौतेला की पत्नी भी पुलिस कांस्टेबल हैं। उनके दो बच्चे हैं।

जांबाज जवान को दी गई सलामी

नैनीताल पुलिस ने रेंज एसटीएफ में तैनात कांस्टेबल को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

एसटीएफ कुमाऊं में तैनात कानि0 प्रमोद रौतेला के अचानक स्वास्थ्य बिगड़ जाने के कारण आकस्मिक निधन हो गया। मंजूनाथ टीसी, एसएसपी ऊधम सिंह नगर एवम् पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा आरक्षी के पार्थिव शरीर को सुसज्जित सेरिमोनियल गार्द के साथ कोतवाली परिसर हल्द्वानी में शोक सलामी दी गई। समस्त पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। नैनीताल पुलिस परिवार आरक्षी की दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता है। ईश्वर उनके परिवार को इस असहनीय दुख के पल को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

शोक सलामी के दौरान जनपद नैनीताल के समस्त राजपत्रित अधिकारी, जनपद ऊधम सिंह नगर तथा रेंज एसटीएफ के अधिकारीगण तथा अधीनस्थ पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page