हल्द्वानी: रेलवे मामले में शिष्टमंडल ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को सौंपा ज्ञापन..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : रेलवे प्रकरण मामले में प्रभावितों के शिष्टमंडल ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा । जिसमें समाजवादी पार्टी उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी और समजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव शोएब अहमद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री माननीय अजय भट्ट जी से पीड़ित परिवारों के लिए लगाई रिलीफ की गुहार।

केन्द्रीय राज्य मंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा कि हल्द्वानी क्षेत्र में आवास रत आबादी को रेलवे भूमि पर बसी बताकर उच्च न्यायालय द्वारा एक रिट याचिका में उनके उक्त ज़मीन से बेदखली के आदेश पारित कर दिये गये है। उक्त आदेश के विरूद्ध सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी योजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त आबादी में काफी लोगो के पास वैध कागजात भी है और एक बड़ी अबादी आजादी पूर्व से बसी हुई है। उन्होंने कहा पूर्ण आबादी लगभग 70,000 है, जिनको बेघर किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष प्रभावी पैरवी के साथ ही मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड से बातचीत करने का कष्ट करें औऱ रेल मंत्री से मिलकर इस सन्दर्भ में समाधान निकालने तथा उनको यथावत बसे रहने के लिये आग्रह करे, ताकि एक बड़ी आबादी बेघर होने व उजड़ने से बच सके।


इस दोरान जावेद सिद्दीक़ी, अरशद अय्यूब, अबु तसलीम, वसीम सिद्दीक़ी, मरूफ अंसारी, अलीम अंसारी, नाज़िम सलमानी, सईद अख़्तर आदि मोज़ुद रहे

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *