हल्द्वानी : मटर गली में नजूल की ज़मीन पर बनीं 8 अवैध दुकानें सील..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : नगर निगम और प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर मटरगली में व्यायामशाला की जमीन पर बनी आठ अवैध दुकानों को सील कर दिया है। मामले में निगम की ओर से अतिक्रमणकारियों को पहले दो बार नोटिस जारी किया गया था। जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई।

मंगलवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के निर्देश पर टीम ने सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन के नेतृत्व में मटरगली में व्यायामशाला की जमीन पर बनी अवैध दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई।

मामले अवैध कब्जा हटाने को लेकर हाई कोर्ट में रिट दायर की गई थी। जिसके बाद हाई कोर्ट ने नगर निगम को पक्षकार बनाने के निर्देश दिए थे। साथ मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है। इसके बाद निगम की ओर अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की गई।

सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को दो बार नोटिस भेजा गया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान टीम में सहायक अभियंता नवल नौटियाल, अवर अभियंता अंकित बोरा, चंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

हल्द्वानी व्यायामशाला सोसायटी के सचिव मंगत राम गुप्ता के अवैध कब्जा हटाने को लेकर लिखे गए पत्र का हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था। याचिकाकर्ता ने कहा था कि हल्द्वानी मटर गली के समीप नजूल भूमि में बनी व्यायामशाला की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर वहां पर निर्माण भी कर लिया है।

करोड़ों की सरकारी जमीन पर स्थापित व्यायामशाला का मुख्य उद्देश्य स्थानीय खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देना था। जिस पर कई लोगो के द्वारा अतिक्रमण किया गया। मामले में कोर्ट ने नगर निगम को पक्षकार बनाने के निर्देश दिए गए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page