हल्द्वानी : 10 लाख की स्मैक बरामद_लेडी तस्कर समेत 3 अरेस्ट,इस गाड़ी से 1लाख 22 हज़ार जब्त_

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में नैनीताल पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है।।


आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है।

इसी क्रम मेंथानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस/SST टीम द्वारा मल्ला काठगोदाम बैरियर पर वाहन संख्या DL 7CL7224 (car) को रोक कर चेक किया गया तो वाहन चालक पवन कुमार सोलंकी पुत्र रामवीर सिंह सोलंकी निवासी गली नंबर 8 मंडावली फासलपुर पूर्वी दिल्ली से कुल 1,22,000 रुपये बरामद किये गए।


वाहन स्वामी पवन कुमार सोलंकी से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। उक्त धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।

पुलिस/SST टीम-

1- खीम सिंह अधिकारी प्रभारी SST
2- उप निरीक्षक फिरोज आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम
3-हेड कांस्टेबल मनोज सिंह राणा
4-कानि0 टीका राम

10 लाख से अधिक की स्मैक के साथ काठगोदाम, मुख़ानी व वनभूलपुरा थाने में एक महिला तस्कर सहित 03 हुए गिरफ्तार

SSP प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी कड़ी में आज पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए नशा की तस्करी करने वाले तीन नशा तस्करों को अपनी गिरफ्त में लिया है। इनमें एक महिला तस्कर भी शामिल है। नशा तस्करों से बरामद की गई स्मैक की कीमत बाजार में 10 लाख रुपए की बताई जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा 03 स्मैक तस्करों को कुल- 35.86 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

1- काठगोदाम-

काठगोदाम के गौलापार खेड़ा क्षेत्र में अभिजीत कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी सुल्ताननगरी गौलापार को 12.01 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी टीम
▪️ मनोज कुमार, प्रभारी चौकी खेड़ा।
▪️का0 चन्दर सामंत।
▪️का0 सुरेंद्र सिंह।
आरोपी के विरुद्ध थाना काठगोदाम में धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

2- थाना बनभूलपुरा-

पुलिस टीम द्वारा नईम पुत्र मेहंदी हसन निवासी गफूर बस्ती वार्ड नंबर 24 को चोरगलिया रोड रेलवे फाटक के पास 12.40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 बबिता
2- हे0का0 हरिकृष्ण मिश्रा
3- का0 सुनील

3- थाना मुख़ानी-

पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अंजू आर्या पत्नी संजय आर्या निवासी उपरोक्त को 11.45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक रजनी आर्या
2- का0 नवीन कुमार
3- का0 अरविंद
4- म0हे0का0 भगवती बिष्ट

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *