उत्तराखंड में दिवाली के मौके पर बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बेरोजगारों के लिए पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 नवंबर से शुरू हो जाएंगे।
जारी सूचना के अनुसार कांस्टेबल जनपद पुलिस पुरुष के 1600 और आरक्षी पीएसी आईआरबी पुरुष के 400 पदों पर भर्ती होगी। 8 नवंबर से शुरू होने वाले भर्ती आवेदनों की अंतिम तिथि 19 नवंबर तक है। लिखित परीक्षा की तिथि 15 जून डिसाइड की गई है अनारक्षित व ओबीसी अभ्यर्थियों को ₹300 और एससी-एसटी ईडब्ल्यूएस को डेढ़ सौ रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
पुलिस कांस्टेबल के पदों पर चयन की प्रक्रिया दो स्टेप में होगी पहले चरण में अहरकारी शारीरिक मानक परीक्षा होगी इसमें पास हुए अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा की जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए दूसरे स्टेप में लिखित प्रतियोगी परीक्षा कराई जाएगी। आयोग ने लिखित परीक्षा के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड पर होगी इसका फैसला नहीं हुआ है।
राज्य आंदोलनकारियों को 200 पद
कांस्टेबल भर्ती के इस विज्ञापन में राज्य आंदोलनकारी या उनके आश्रितों को 10% क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की गई है। जनपदीय पुलिस कांस्टेबल के 16 00 में 159 में पीएसी, कांस्टेबल के 400 में 41 पद यानी पूरी भर्ती में कुल 200 पद राज्य आंदोलनकारी आरक्षण के हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह आरक्षण हाई कोर्ट में दायर भुवन सिंह व अन्य बनाम उत्तराखंड राज्य के फैसले के अधीन रहेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]