गोल्ज्यू देवता से न्याय की गुहार


उत्तराखंड – नैनीताल ज़िला पंचायत में अराजकता और सरेआम अपहरण की घटनाओं से आहत नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने रविवार को न्याय के देवता गोल्ज्यू देव से न्याय की गुहार की। उन्होंने अपने आवास स्थित मंदिर में गोल्ज्यू देवता का स्मरण करते हुए कहा कि उत्तराखंड की भूमि पर अन्याय और गुंडागर्दी को कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता।
आर्य ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में लोकतंत्र के मूल्यों को रौंदा गया, जो राज्य की सांस्कृतिक विरासत और पहचान पर गहरा प्रहार है। उन्होंने भरोसा जताया कि गोल्ज्यू देव अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे और अंततः सत्य की ही जीत होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर निशाना साधते हुए आर्य ने कहा कि चंपावत, जो गोल्ज्यू देव की जन्म और कर्मभूमि है, वहां से आने वाले मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि वे लोकतंत्र की रक्षा करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
नेता प्रतिपक्ष ने आम जनता से भी अपील की कि वे न्याय की उम्मीद न छोड़ें। उन्होंने विश्वास जताया कि देवभूमि पर अन्याय अधिक समय तक टिक नहीं सकता ।
अब कल यानी 18 अगस्त सोमवार का दिन हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com