ग्लोबल एक्शन – दुबई में छुपा था गैंगेस्टर जगदीश पुनेठा, उत्तराखंड पुलिस उठा लाई..

उत्तराखण्ड पुलिस की सीबीसीआईडी ने एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे वांटेड गैंगस्टर जगदीश पुनेठा को दुबई (यूएई) से प्रत्यर्पित कर भारत ला लिया। करोड़ों की धोखाधड़ी और अवैध कमाई के कई मामलों में वांछित पुनेठा को 13 नवम्बर 2025 को भारत लाकर पिथौरागढ़ में न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला?
पिथौरागढ़ निवासी वादी लीला धर पाटनी ने 2021 में एफआईआर दर्ज कराई थी कि जगदीश पुनेठा और उसके साथियों ने निवेश पर भारी रिटर्न का झांसा देकर उनसे ₹8 लाख की ठगी की। इस मामले में पहले दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे, जबकि मुख्य आरोपी जगदीश पुनेठा देश छोड़कर फरार हो गया था।
जांच में यह भी सामने आया कि पुनेठा और उसके गिरोह ने शेयर मार्केट, निर्मल बंग कमोडिटी, रॉयल पैन्थर प्रा. लि., मात्रछाया आभूषण आदि के नाम पर कई लोगों से भारी भरकम ठगी की है। इन मामलों में उसके खिलाफ पिथौरागढ़ और जाजरदेवल थानों में अनेक मुकदमे दर्ज हैं।
धोखाधड़ी का बड़ा खुलासा
सीबीसीआईडी हल्द्वानी की विवेचना में पता चला कि आरोपी गिरोह ने कुल ₹15.17 करोड़ की धोखाधड़ी की और ₹2.22 करोड़ की अवैध संपत्ति बनाई। अपराध की गंभीरता बढ़ने पर 2022 में उसके सिर पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था।
कैसे पकड़ा गया दुबई में?
पिथौरागढ़ पुलिस के तकनीकी इनपुट से पता चला कि पुनेठा दुबई में छिपा है। इसके बाद
सीबीसीआईडी ने सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल से संपर्क किया
रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी कराया गया
NCB अबू धाबी की मदद से आरोपी को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया
बाद में अबू धाबी अथॉरिटी ने भारत को सूचित किया कि प्रत्यर्पण हेतु सुरक्षा मिशन तैयार है।
प्रत्यर्पण टीम
उत्तराखण्ड पुलिस ने 10 नवम्बर को तीन सदस्यीय टीम दुबई भेजी
मनोज कुमार ठाकुर, अपर पुलिस अधीक्षक, CBCID
ललित मोहन जोशी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली पिथौरागढ़
सतीश कुमार शर्मा, निरीक्षक, एएनटीएफ पिथौरागढ़
टीम ने 13 नवम्बर को आरोपी को सफलतापूर्वक भारत वापस लाया।
गिरफ्तार आरोपी
जगदीश पुनेठा, निवासी सिलपाटा, पिथौरागढ़
आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज:
1.FIR 239/2021 – धोखाधड़ी, साजिश, धमकी, यूपीआईडी एक्ट
2.FIR 109/2021 – ठगी, अमानत में खयानत, धमकी
3.FIR 36/2021 – धोखाधड़ी एवं धमकी
4.FIR 11/2023 – गैंगस्टर एक्ट


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




Nainital : पत्नी और पिता के हत्यारे गिरफ्तार ,दो हत्याकांडों का सनसनीखेज खुलासा
ग्लोबल एक्शन – दुबई में छुपा था गैंगेस्टर जगदीश पुनेठा, उत्तराखंड पुलिस उठा लाई..
NDA की ऐतिहासिक जीत पर सांसद अजय भट्ट ने कही ये बड़ी बात..
उच्च न्यायालय में जीवनदान,44 यूनिट रक्त संग्रहित..
नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण धमाका_ 9 लोगों की मौत, कई घायल