घर-घर न्याय : उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का सचल वाहन अभियान शुरू

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से “घर-घर न्याय” की पहल के तहत, जिले के 76 क्षेत्रों में विधिक जागरूकता फैलाने के लिए सचल वाहन (विधिक सेवा रथ) का अभियान शुरू किया गया। इस अभियान की शुरुआत 12 नवम्बर 2024 को माननीय जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसमें मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

यह सचल वाहन दो दिनों तक नैनीताल जिले के विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को विधिक जानकारी प्रदान करता रहा। अभियान के दौरान, वासुदेव लॉ कॉलेज और अन्य स्कूल-कॉलेजों के सहयोग से विधिक साक्षरता के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया गया। इसके अलावा, नशे के बढ़ते प्रभाव से अवगत कराने के लिए नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए गए, ताकि लोग नशे के नकरात्मक प्रभावों को समझ सकें।

पहले दिन के दौरान प्रचार किए गए प्रमुख क्षेत्र:

नैनीताल, भवाली, भीमताल, रामगढ़, काठगोदाम, छड़ा जोरासी, महरगाव, ग्राफिक एरा, रानीबाग, आदि।

दूसरे दिन के दौरान प्रचार किए गए प्रमुख क्षेत्र:

हल्द्वानी, मंगल पड़ाव, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, कुसुमखेड़ा, रामनगर, काशीपुर, उधम सिंह नगर, आदि।

इस अभियान में लोगों को विधिक सहायता, निशुल्क अधिवक्ता परामर्श, स्थायी लोक अदालत, और नालसा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, उत्तराखंड राज्य और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने की प्रक्रिया को भी समझाया गया। जरूरतमंदों के लिए आवेदन मौके पर ही भरे गए, जिन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संबंधित विभाग के माध्यम से निष्पादित कराया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page