उत्तराखंड : पूर्व IPS दिलीप सिंह कुंवर बने राज्य के नए सूचना आयुक्त

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड सरकार ने पूर्व आईपीएस अधिकारी दलीप सिंह कुंवर को राज्य का नया सूचना आयुक्त नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है. कुंवर अपनी नई भूमिका में सूचना के अधिकार (RTI) के तहत पारदर्शिता और सुचारु सूचना प्रणाली को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे।

दलीप सिंह कुंवर उत्तराखंड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. वे उत्तराखंड इंटेलिजेंस के पूर्व डीआईजी और देहरादून के एसएसपी रह चुके हैं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किए, जिससे उनकी प्रशासनिक क्षमता और नेतृत्व कौशल की सराहना की गई. पुलिस सेवा में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें राज्य के सूचना आयोग की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त
करीब एक वर्ष पूर्व कुंवर पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्ति के बाद वे सार्वजनिक प्रशासन और पारदर्शिता से जुड़े विषयों में सक्रिय रहे. अब, राज्य के सूचना आयुक्त के रूप में, वे सरकारी सूचनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और सूचना अधिकार अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू करने का कार्य करेंगे।

उनकी नियुक्ति को शासन में पारदर्शिता और सुचारु सूचना प्रणाली को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी प्रशासनिक समझ और कानून व्यवस्था में अनुभव सूचना आयोग को अधिक प्रभावी बनाने में सहायक साबित होगा. राज्य सरकार का मानना है कि सूचना का अधिकार आम नागरिकों के लिए एक सशक्त माध्यम है, जिससे वे शासन से जुड़े कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page