उत्तराखंड समेत पांच राज्यों के रिज़ल्ट्स इस तरह देखें मोबाइल पर (live).. चुनाव आयोग की ख़ास तैय्यारी
10 मार्च 2022 को देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का रिजल्ट घोषित होने वाला है. पार्टियों से लेकर आम लोगों के बीच रिजल्ट को लेकर उत्सुकता है. 10 मार्च को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनाव 2022 के वोटों की गिनती का दिन है. इन सभी पांच राज्यों में वोटों की गिनती 10 मार्च 8 बजे से शुरू हो जाएगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटें, पंजाब की 117, उत्तराखंड की 70, गोवा की 40 सीटों और मणिपुर की 60 सीटों पर डाले गए वोटों की काउंटिंग की जाएगी.
काउंटिंग के इस खास दिन के लिए चुनाव आयोग ने भी कल खास तैयारी की है. कल सभी पांच राज्यों के 690 विधानसभा सीटों की जानकारी चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर लगातार शेयर करता रहेगा. आप चुनाव आयोग की वेबसाइट और ऐप पर मिनट-मिनट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आयोग रुझानों की जानकारी आपकी ऑफिशियल वेबसाइट .eci.gov.in पर अपडेट करता रहेगा. यह प्रक्रिया 10 मार्च सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि शाम तक काउंटिंग की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.
अगर आप चुनाव आयोग की वेबसाइट या ऐप के जरिए लाइव रिजल्ट देखना चाहते हैं तो फॉलो करें यह आसान स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस-
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर इस तरह चेक करें रिजल्ट-
-रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप चुनाव आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर क्लिक करें.
-यहां आप ‘General Elections to Assembly Constituency March 2022’ पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप जिस राज्य का रिजल्ट जानना चाहते हैं उसका चुनाव करें.
-इसके बाद विधानसभा क्षेत्र का चुनाव करें.
-इसके बाद आपके सामने उस क्षेत्र का रिजल्ट शो होने लगेगा.
चुनाव आयोग के ऐप के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्ट-
-इसके लिए सबसे पहले आप चुनाव आयोग का ऐप प्ले स्टोर या आईफोन स्टोर से डाउनलोड करें.
-इसके बाद इसमें रजिस्ट्रेशन करें.
-इसके बाद Result ऑप्शन का चुनाव कर आपने राज्य का रिजल्ट देखें.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]