पहले प्रेमिका को गोली मारकर की हत्या.. फिर एसएसपी के सामने तमंचा रखकर बोला, मैं हूं प्रेमिका का हत्यारा
बरेली, शादी के लिए साथ चलने से इन्कार करने पर की शाम युवक ने पहले अपनी प्रेमिका को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा, फिर तड़ातड़ तमंचे से पांच गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
वारदात के समय आसपास मौजूद किसी भी राहगीर या दुकानदार ने कोई मदद नहीं की थी। यहां तक की युवती के साथ चल रहा उसका मौसेरा भाई भी मौके से भाग निकला था। वारदात के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद हत्या का मुकदमा तो दर्ज कर लिया था लेकिन हत्यारोपित पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी थीं। जो शाहजहांपुर से लेकर दिल्ली तक में उसकी तलाश कर रहीं थी,
लेकिन युवक खुद मंगलवार को बरेली एसएसपी के कार्यालय तमंचा लेकर पहुंच गया। तमंचा मेज पर रखकर एसएसपी से बोला मैं ही हूं अपनी प्रेमिका कातिल।फतेहगंज पूर्वी के डगरौली गांव निवासी युवती उजाला सोमवार को बाइक से अपने मौसेरे भाई के साथ बाजार गई थी। बाजार से लौटते समय युवक रजनेश बाइक से आया और उजाला की बाइक में टक्कर मार दी। इससे उजाला और उसका मौसेरा भाई सड़क पर गिर गए।
उजाला के गिरते ही रजनेश अपनी बाइक से उतरा और उजाला से शादी के लिए साथ चलने की बात कही। उजाला के इन्कार करने पर रजनेश ने उसके बाल पकड़े और काफी दूर तक सड़क पर घसीटता हुआ ले गया। फिर भी जब उजाला नहीं मानी और विरोध करने लगी तो रजनेश ने उस पर फायरिंग कर दी। तमंचे से उस पर पांच गोली चलाई जो उसकी गर्दन पर लगीं। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इस पूरे घटनाक्रम के दौरान आसपास कई लोग थे लेकिन कोई भी उजाला की मदद को आगे नहीं आया.
मौसेरा भाई भी उजाला को अकेला छोड़कर भाग गया था। पुलिस रजनेश की तलाश में जुटी थी। पुलिस टीमें शाहजहांपुर सेे लेकर दिल्ली तक में उसकी तलाश कर रहीं थींं लेकिन रजनेश मंगलवार को खुद ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के पास सरेंडर करने के लिए पहुंच गया। उनके सामने मेज पर खाली तमंचा रखकर बोला कि मैंने ही उजाला की हत्या की है। वो प्रेमिका थी,
मगर शादी से इन्कार कर रही थी। कई बार समझाने पर भी नहीं मानी तो गोलियां मारकर हत्या कर दी। इससे पहले एसएसपी कार्यालय के बाहर स्टाफ को उसने अपना नाम बताया। सरेंडर की बात कही थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]