उत्तराखंड : रेलिंग से टकराया यूटिलिटी वाहन_हादसे में पिता पुत्र की मौत,कई घायल

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है।प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक जनपद उत्तरकाशी में मोरी नेटवाड़ सड़क पर मंगलवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। पुजेली-खंयासणी जा रही एक यूटिलिटी वाहन नैटवाड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि उसके पांच वर्षीय बच्चे ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, 15 घायलों को देहरादून और पांच को पुरोला अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि वाहन में घटना के समय 22 लोग सवार थे।

जानकारी के अनुसार, मोरी से पुजेली-खंसयाड़ी जा रहे एक यूटिलिटी वाहन का पनैटवाड़ के समीप ढालदार सड़क पर ब्रेक फेल हो गया।

चालक उस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और वाहन पुल की रेलिंग से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन की छत पर बैठे लोग छिटककर पुल के नीचे नाले और सड़क पर गिर गए। वहीं वाहन में आगे बैठे लोग भी शीशा तोड़कर बाहर जा गिरे।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से बाहर निकालकर और सड़क से उठाकर निजी वाहनों से उपचार के लिए मोरी अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही नरेश थाम की मौत हो गई, जबकि उसके पांच वर्षीय पुत्र ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

सीएचसी मोरी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नितेश रावत ने बताया कि 15 गंभीर घायलों को देहरादून रेफर किया गया और पांच को पुरोला अस्पताल भेजा गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page