परिवार से बिछड़ कर स्टेशन पर भटक रहे बच्चे को पुलिस ने परिवार से मिलाया

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

लालकुआं रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने घर से भटके 12 बर्षीय बच्चा बरामद किया है बच्चा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर बैठकर रो रहा था जिसे थाने लाने के बाद पुलिस ने उसके पिता के हवाले कर दिया है। इधर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की हर किसी ने प्रशंसा की है।


बताते चलें कि गुरुवार की शाम लालकुआं राजकीय रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि एक बच्चा प्लेटफार्म संख्या 4 पर बैठकर रो रहा है इधर सूचना पर पहुंचे रेलवे पुलिस के प्रभारी नीरज जोशी कांस्टेबल रणवीर राणा,भुवन भट्ट, राजेश मेहरा बच्चे को थाने ले आये जिसके बाद उसे पुछताछ की गई जिसमें उसने अपना नाम हर्षित पुत्र खुकरन मौर्य उर्फ छोटेलाल उम्र 12 वर्ष निवासी अमरोजा भोजीपुरा जिला बरेली का बताया।साथ ही उसने बताया कि वह अपने पिता के साथ लालकुआं आया था जिसके बाद यही छूट गया‌‌।

वहीं रेलवे पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे के परिजनों को फोन कर मामले से अवगत कराया।इसके बाद हर्षित के पिता खुकरन ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे।इस दौरान थानाध्यक्ष नीरज जोशी ने बताया कि आवश्यक पुछताछ में बच्चे के पिता ने बताया कि हर्षित घर से झगड़ा करके लालकुआं आया है जिसके बाद रेलवे पुलिस ने बच्चे को उसके चाचा की मौजूदगी में उसके पिता के हवाले कर दिया।इधर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की हर किसी ने प्रशंसा की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page