उत्तराखंड के भवाली में हेलीकॉप्टर से पहुंचे अनुष्का और विराट कोहली। अनुष्का की गोद मे उनकी नवजात बेटी भी दिखाई दी। दोनों ने जनता और मीडिया से दूरी बनाकर पहाड़ों की तरफ रुख किया।
बुधवार शाम लगभग 3 बजे बॉलीवुड की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली का हेलीकॉप्टर नैनीताल जिले के घोड़ाखाल स्कूल के हैलीपेड में लैंड किया। जोड़े के साथ उनकी नन्ही सी बिटिया भी थी। दोनों ने ही स्कूल के प्रिंसिपल, स्टाफ या अपने किसी भी फैन से मिलने की जरूरत नहीं समझी।
दोनों सीधे हैलीपेड के बाहर खड़ी अपनी नीली ऑडी कार में बैठकर निकल गए। इस दौरान अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने पुलिस एस्कॉर्ट भी नहीं लिया, जबकि उनकी सुरक्षा में लगे बाउंसर ही उनके साथ रहे।
आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि हॅपीकॉप्टर के रुकते ही पहले अनुष्का के साथ आया व्यक्ति उतरा जिसके बाद अनुष्का अपनी बच्ची को लेकर हेलीकॉप्टर से उतरी। आंखिर में विराट हेलीकॉप्टर से उतरे और उन्होंने अपने सिर से टोपी उतारकर अपनी बच्ची के सिर पर पहना दी।
पति पत्नी दोनों सफेद स्वेट शर्ट और काली ट्राउजर में थे, जबकि बच्ची सफेद स्कर्ट और इनर में थी। इस बीच उन्हें लेने के लिए एक अन्य गार्ड भी उनके पास पहुंच गया। उनके नजदीक आते ही वहां मौजूद जनता ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया। वर्ल्ड कप से फ्री होकर विराट अपने परिवार के साथ कुछ समय शांति के बिताने के लिए सीधे नैनीताल की तरफ चले आए हैं।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की दिसंबर 2017 में शादी हुई थी। कुछ समय पहले ही उनकी बेटी हुई है।
दोनों अपनी बच्ची के साथ आज सवेरे ही मुम्बई एयरपोर्ट से दिल्ली और फिर शाम तक नैनीताल पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि परिवार मुक्तेश्वर की तरफ किसी रिजॉर्ट में अपना समय बिताने जा रहा है। अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि पिछले दिनों कैंची धाम और बाबा नीब करौरी पर आस्था के बयान के बाद विराट के उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए परिवार कैंची धाम के दर्शनों के लिए यहां आया है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]