छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक को जमकर धूना .. बाद में पूर्व विधायक जी से मंगवाई माफ़ी:देखें पूरा विडियो

ख़बर शेयर करें

GKM.News (11.01.2021) वाराणसी: बीजेपी के पूर्व विधायक (BJP EX MLA) माया शंकर पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोग उनको पीट रहे हैं और फिर उन्हें चैंबर से बाहर लाकर एक कुर्सी पर बैठा कर उनसे कान पकड़कर माफी भी मंगवा रहे हैं. इस पूरी घटना का बाकायदा वीडियो बनाया गया. आरोप है कि उन्होंने अपने ही स्कूल की एक छात्रा के साथ छेड़खानी की है. इसके बाद लड़की के परिवार के लोगों ने उनके साथ मारपीट की और माफी मंगवाई.

वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी के पूर्व विधायक माया शंकर पाठक ने भी अपना एक वीडियो जारी किया. उन्होंने इस पूरी घटना को राजनीतिक साजिश करार दिया. पाठक ने कहा कि 8 दिन पहले एक घटना हुई. इसमें कक्षा नौ की एक बच्ची जो 26 जनवरी का भाषण तैया कर रही थी लेकिन वह ठीक से नहीं सुना पाई तो उन्होंने उसे डांट कर भगा दिया कि जाओ तुमसे नहीं हो सकता. उसके बाद कल उसके परिवार के लोग आए और इस तरह से बदतमीजी की. उन्होंने कहा कि अगर डांटना मेरा गलत है तो उसके लिए माफी मांगता हूं. मुझे नहीं पता था कि वे मेरा वीडियो बना रहे हैं. यह राजनीतिक रूप से एक जाति विशेष के लोगों ने साजिशन कार्रवाई की है.

यह वीडियो शनिवार का है इस मामले में पुलिस के सर्किल अफसर पिंडरा अभिषेक पांडे का कहना है कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसकी जांच कर रहे हैं. हालांकि अभी तक दोनों ही पक्ष की तरफ से किसी ने तहरीर नहीं दी है. लेकिन फिर भी पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page